वाराणसी : “पिण्डरा महोत्सव“ में होगा नामचीन कलाकारों का जमघट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

वाराणसी : “पिण्डरा महोत्सव“ में होगा नामचीन कलाकारों का जमघट

  • 24 से 26 दिसम्बर तक नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा में आयोजित होगा कार्यक्रम,केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय 24 को 11 बजे करेंगे महोत्सव का उद्घाटन
  • पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोहन राठौर, मनोहर सिंह, अलका सिंह, अराधना सिंह, रविन्द्र ज्योति, विपुल चौबे मुख्य कलाकार आयेंगे
  • दुसरे दिन मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, गोपाल राय का गायन होगा, अंजली उर्वशी लोकनृत्य, फौजदार सिंह आल्हा का भी गायन प्रस्तुति होगी
  • तीसरे दिन भरत शर्मा व्यास, मदन राय, राजन तिवारी, स्वराज सिंह, अमलेश शुक्ला अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे

Pindara-mahotsav-varanasi
वाराणसी। पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र के पिंडरा में “पिण्डरा महोत्सव“ का आयोजन 24 से 26 दिसम्बर तक किया गया है। महोत्सव में जनपद के साथ साथ अन्य प्रदेशों के कलाकारों द्वारा नृत्य, वादन एवं गायन की विधाओं में प्रस्तुति दी जायेगी। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय डॉ महेंद्र नाथ पांडेय 24 दिसंबर को नेशनल इंटर कॉलेज, पिंडरा में पूर्वाह्न 11 बजे से करेगे। शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पिंडरा विधानसभा के विधायक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजनों का सम्मान व 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता अंतर्गत मैराथन दौड़ (पुरूष व महिला) एवं 26 दिसंबर को प्रगतिशील किसानों, बुद्धजीवियों, वैज्ञानिकों प्रसिद्ध खिलाड़ियों मेधावी विद्यार्थियों, कलाकारों का सम्मानित किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ 24 दिसम्बर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोहन राठौर, मनोहर सिंह, अलका सिंह, अराधना सिंह, रविन्द्र ज्योति, विपुल चौबे एवं नीरज सिंह द्वारा गायन प्रस्तुत किया जायेगा। माता प्रसाद वर्मा एवं दल फरूवाही लोकनृत्य, अयोध्या एवं दीपक सिंह बिरहा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का दूसरे दिन 25 दिसंबर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोज तिवारी सांसद उत्तर पूर्वी दिल्ली, दिनेश लाल यादव निरहुआ सांसद आजमगढ़, गोपाल राय, अनुभा, सुमन अग्रहरि, सतीश पाण्डेय एवं अरविन्द सिंह द्वारा गायन प्रस्तुत किया जायेगा। अंजली उर्वशी लोकनृत्य, फौजदार सिंह आल्हा गायन का प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के तीसरे दिन 26 दिसंबर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों में भरत शर्मा व्यास, मदन राय, राजन तिवारी, स्वराज सिंह, अमलेश शुक्ला एवं अस्था शुक्ला, स्नेहा अवस्थी, राहुल रोहित मिश्रा द्वारा गायन प्रस्तुत किया जायेगा। आशीष टण्डन एवं दल म्यूजिकल, सौरभ-गौरव मिश्रा कथक नृत्य एवंअशोक पाण्डेय वाद्यवृंद की प्रस्तुति दी जायेगी। इस मौके पर पर्यटन अधिकारी आरके रावत, जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्रनाथ पाल आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: