- नीतीश कुमार के राजनीतिक स्वार्थ की प्रशांत किशोर ने खोली पोल, बोले– नीतीश BJP संग जब सत्ता में रहते हैं तो कंबल ओढ़कर क्यों सोते हैं? कुंभकरण की निद्रा टूटी तो विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने लगे
नीतीश कुमार का चरित्र बिहारियों ने बहुत देख लिया और नहीं आएंगे अब झांसे में
दरभंगा के केवटी प्रखंड में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी के किसी नेता ने संसद में कहा हो कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। उस समय उनकी पार्टी के नेता संसद में खड़े होकर मोदी का महिमामंडन कर रहे थे। आज जब लालटेन के साथ आ गए तो भाजपा पर दोषारोपण कर रहे हैं। दो महीने के बाद भाजपा के साथ ये आदमी आ जाएगा, तो लालटेन को गाली देने लगेगा। नीतीश कुमार का चरित्र इस राज्य के लोगों ने तो बहुत देख लिया और अब झांसे में आने वाले नहीं हैं। ये नीतीश कुमार के राजनीतिक करियर का अंतिम दौर चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें