सीहोर : मेरी बीबी तलाश कर दे दो साहब, वरना में बच्चे के साथ मर जाऊंगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

सीहोर : मेरी बीबी तलाश कर दे दो साहब, वरना में बच्चे के साथ मर जाऊंगा

  • पत्नी के लापता होने से परेशान, पति ने लगाई जनसुनवाई में गुहार

Searching-wife-sehore
सीहोर। जनसुनवाई में मंगलवार को एक पति ने लापता पत्नी को तलाश कर देने की गुहार लगाई है। पत्नी के दो माह पहले लापता होने से परेशान पति ने कहा की मेरी बीबी तलाश कर दे दो साहब नहीं तो में बच्चे के साथ मर जाऊंगा। जिले के इछावर तहसील अंतर्गत आने वाले मोलगांव निवासी अर्जुंन मालवीय ने आवेदन में बताया की 13 अक्टुबर को राजेश बकोरिया पिता अमर सिंह मेरी पत्नी बबीता मालवीय को उसके मायके ग्राम बिचौली तहसील इछावर से बड़े बेटे वीरेंद्र के साथ भगाकर ले गया है। पत्नी घर में रखी नगदी राशि भी ले गई है। छोटा बेटा मेरे पास छोड़ गई है। मेरी सास एवं ससुर कुछ बताने को तैयार नहीं है। पत्नी के गुम होने की रिपोर्ट थाना इछावर में दर्ज कराई है। पुलिस मुझे रोज गुमराह कर रही है लेकिन पत्नी को अपहरणकर्ता से आजाद नही करा रही है। जबकी मेंने नामजद रिपोर्ट की है। फरियादी पति अर्जुन ने प्रशासनिक अधिकारियों से पत्नी और बच्चे को अपहरणकर्ता के कब्जे से छुड़ाने और संबंधित को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: