बुधवार को नगर पालिका सभा कक्ष में नपाध्यक्ष श्री राठौर ने अधिकारियों की बैठक ली और लंबित कामों के बारे में समीक्षा की गई। विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते पिछले करीब डेढ़ महीने से नगर पालिका की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्य बाधित हुए, लेकिन लंबित विकास कार्यों और निविदा प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सभी कार्य शुरू कर दिए जाएं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में केन्द्र की भाजपा सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण प्रचंड जीत हासिल की है। भाजपा की प्रदेश सरकार के आशीर्वाद से क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण नगर पालिका का अमला चुनावी कार्य में व्यस्त था, इसलिए अब शासन द्वारा आदर्श आचार संहिता हट गई है। इसलिए आगामी दिनों में शहरवासियों को पेयजल की पूर्ति होती रहे इसके लिए प्लान तैयार करें, शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए वार्ड अलॉट किए गए हैं, यह सभी अधिकारी अपने-अपने वार्ड में जाकर सफाई व्यवस्था की नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग करें उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को लेकर भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रभारी अधिकारी को व्यवस्था में व्यापक सुधार के निर्देश दिए हैं।
सीहोर। विधानसभा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के साथ ही आचार संहिता हटा ली गई है। अब रुके हुए कार्यों को करवाने की कवायद तेज हो गई है। ऐसे में आचार संहिता हटने के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बुधवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, पालिका के पार्षदों के अलावा अन्य के साथ बैठक ली। इस मौके पर एक्टिव मोड में नजर आया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुनाव आचार संहिता के कारण बाधित हुए सिविल और अन्य विकास कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें