सीहोर : विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार का पुतला जलाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

सीहोर : विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार का पुतला जलाया

  • लोकतंत्र को हटाकर तानाशाही लाना चाहती है भाजपा : डा बलवीर तोमर

Sehore-opposition-protest
सीहोर।  लोकसभा और राज्य सभा सदन में विपक्षी पार्टियों के सांसदों के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में  शहर एवं ब्लाक कांग्रेस सीहोर ने कोतवाली चौराहे पर केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला जलाया। और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा बलवीर तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  इस देश से संविधान , लोकतंत्र को मिटाना चाहती है, इस देश में तानाशही की व्यवस्था लागू करना चाहती है। संसद में  सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विपक्षी सांसद प्रधान मंत्री और देश के गृह मंत्री से सवाल करते हैं तो वह सदन में आकर जबाब नहीं देते हैं, क्योंकि भाजपा को सवाल पसंद नहीं है।  भाजपा के लोग संवैधानिक व्यवस्था में यकीन नहीं रखते हैं, सवाल पूछने पर लोकसभा और राज्य सभा से विपक्षी पार्टियों के सैकड़ों सांसदों का निलंबन कर दिया गया है, सांसदों की गैर मौजूदगी में भाजपा ने कई बिल पास करा लिए इन बिलों पर विचार होना था, मोदी और शाह मन माने कानून पास करा रहे हैं। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहा कि  कांग्रेस समानता, बंधुता में विश्वास करती है,  बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान और लोकतंत्र दिया, इसकी रक्षा करना हमारा फर्ज है, हम बीजेपी की तानाशाही का मुकाबला करेंगे, सड़कों पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर राजाराम बड़ेभाई, नईम नबाब, गणेश तिवारी,डा अनीस खान, प्रीतम दयाल चौरसिया,  मुकेश ठाकुर, आशीष रोहिला, कपिल उपाध्याय, सीताराम भारती, राजेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, राजेश यादव, घनश्याम यादव, पवन राठौर, विवेक राठौर, जयंत शाह, मुनव्वर मामू, देवेन्द्र ठाकुर, सुमीत नर्रे, ओम बाबा राठौर, केके रिछारिया, भगत सिह, तुलसी राठौर, संतोष सिंह वैस, राजीव मिश्रा, पंकज शर्मा, सतीश दरोठिया, धीरेन्द्र ठाकुर, अजय रैकवार, विनीत गोयल, राज कौशल, विवेक टांक,  रेहान नबाब, सुदीप व्यास, इरफान लाला, अनीस कुरैशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: