गाजियाबाद : मेवाड़ में ‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

गाजियाबाद : मेवाड़ में ‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित

  • पोस्टर प्रतियोगिता के अलावा विद्यार्थियों ने जन जागरूकता रैली निकाली

Seminar-in-mewad
गाजियाबाद। ‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम’ अभियान के तहत मेवाड इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के डीएलएड विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने संयुक्त रूप से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। सप्ताह भर चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने यौन उत्पीड़न की रोकथाम से संबंधित अनेक स्लोगन सहित कई पोस्टर तैयार किये। भारत सरकार के निर्देश पर चलाये गये साप्ताहिक अभियान का संस्थान की प्राचार्या डॉ. अलका अग्रवाल ने मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए इस विषय के प्रति जन जागरूकता का संकल्प दिलाया। डीएलएड विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने विद्यार्थियों को जागरूक किया और बताया कि यौन उत्पवीड़न जैसे मामलों के प्रति अब सर्वाेच्च न्यायालय ने गंभीरता बरतते हुए कानूनी प्रावधानों को और अधिक सख्त कर दिया है। साथ ही कड़ी सजा देने का निर्णय भी लिया है। इस अवसर पर छात्रों एवं अध्यापकों के सहयोग से तैयार किए गए पोस्टरों के साथ संस्थान परिसर में एक रैली भी निकाली गई। इस कार्यक्रम में डीएलएड प्रशिक्षु अदिति, अंजना, भावना, प्रेरणा, हिमांशी, प्राची, प्रियंका, अंजलि, दिव्या, मणि, आयुषी, आरती, छाया, अंशु, एवं दामिनी के साथ-साथ एनएसएस यूनिट से गरिमा चौरसिया रिचा, साहिल, फैजल, जितेंद्र, मुस्कान आदि ने उत्साहपूर्वक कार्य किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: