अमृतसर : दिवंगत गायक मोहम्मद अजीज की 5वीं पुण्यतिथि मनाई गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

अमृतसर : दिवंगत गायक मोहम्मद अजीज की 5वीं पुण्यतिथि मनाई गई

  • हर वर्ष मोहम्मद अजीज साहब की जयंती मनाई जाएगी

Teibute-mohammad-aziz
अमृतसर (अशोक कुमार निर्भय) बॉलीवुड के दिवंगत पार्श्व गायक मुहम्मद अजीज साहब कम उम्र में ही दुनिया छोड़ गए लेकिन वो कहते हैं कि संगीत कभी नहीं मरता। आज भी इस दिवंगत गायक की गीत गाते हुए नजर आते हैं। मुहम्मद अज़ीज़ फेयरवेल सोसायटी अमृतसर ने बॉलीवुड के दिग्गज गायक मोहम्मद अजीज की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर "एक शाम मुहम्मद अज़ीज़ के गीतों के नाम" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमृतसर के प्रसिद्ध गायकों ने मुहम्मद अज़ीज़ साहब के गीत गाए और उन्हें श्रद्धा के फूल अर्पित किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुंवर विजय प्रताप सिंह ने प्रोग्राम करवाने वाली समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है जो डॉ. रामकुमार वर्मा और तरलोचन तोची ने किया है और महान गायक की याद में यह कार्यक्रम रखा गया है। मोहम्मद अजीज वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों को भी सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर सोसाइटी के चेयरमैन तरलोचन तोची, अध्यक्ष राज कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले महानुभावों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पंजाबी से दलजीत सिंह अरोड़ा, संदीप भाटिया, राजेश शर्मा, विकास दत्त, डिपल पंडित, अमनदीप लूथरा, अलका वर्मा, अंकित वर्मा, बलराज मूनन, नरेंद्र पाल सिंह भंडारी, नरेंद्र जैन, सविंदर सिंह (सवि) राकेश कुमार स्क्रीन. शमशेर सिंह संधू, रजनी, भावना चावला आदि ने विशेष रूप से भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: