दरभंगा : रामानुजन प्रतिभा खोज परीक्षा विजेता हुए पुरस्कृत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

दरभंगा : रामानुजन प्रतिभा खोज परीक्षा विजेता हुए पुरस्कृत

Award-distribution-darbhanga
दरभंगा, शुक्रवार 22 दिसंबर को दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में रामानुजन प्रतिभा खोज परीक्षा गणित 2023 में टॉप टेन रैंक प्राप्त करने वाले कक्षा 8 एवं 9 के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विपुल स्नेही ने महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया। संस्था के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने युवा विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. आशुतोष नारायण ने की कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अनुपमा, एसोसिएट प्रोफेसर, गणित विभाग, श्री ऋतु राज श्री अंकेश और श्रीमती रश्मी राधा, सहायक प्रोफेसर गणित ने योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: