मधुबनी महोत्सव के सफल आयोजन पर एसडीएम ने वॉलिंटियर्स को किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 दिसंबर 2023

मधुबनी महोत्सव के सफल आयोजन पर एसडीएम ने वॉलिंटियर्स को किया सम्मानित

Vollentears-honored-madhubani
मधुबनी, मधुबनी में आयोजित दो दिवसीय वॉटसन उच्च विद्यालय खेल प्रांगण में आयोजित मधुबनी दिवस एवं मधुबनी महोत्सव का समापन शनिवार की रात हुई। जिसके लिए अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अश्विन कुमार के द्वारा वॉलिंटियर्स के रूप में जिला प्रशासन को उत्कृष्ट योगदान देने हेतू वॉलिंटियर्स समूह का नेतृत्व कर रहे मृत्युन्जय कुमार मिश्र को सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वयंसेवकों का ततपरता उत्कृष्ट था। वहीं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने स्वयंसेवक के समूह के कार्य को सराहा पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने भी स्वयंसेवकों के कार्य का तारीफ किया। वहीं उप विकास आयुक्त विशाल राज अन्य पदाधिकारी ने भी सराहा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने मृत्युन्जय कुमार मिश्र और उनके समूह के कार्यों को सराहते हुये कहा कि जिला के विभिन्न कार्यक्रमों में अपना उत्कृष्ट योगदान देते है, जो कि सराहनीय है। वॉलिंटियर्स के रूप में अपना योगदान देने वाले प्रियेश कुमार, आशु झा, आदित्य झा, रीतेश सिंह, कृष्णा कुमार मिश्र, पीयूष राज, अभिषेक रंजन, रूपेश रंजन, कृष्ण कुमार, आदर्श कुमार ठाकुर, अमित कुमार महतो, अभिषेक कुमार दास, शंकर कुमार, संजीत कुमार, अनिकेत झा, विशाल कुमार पासवान, मो. दानिश, अजीत कुमार एवं रौशन कुमार थे।

कोई टिप्पणी नहीं: