मधुबनी, मधुबनी में आयोजित दो दिवसीय वॉटसन उच्च विद्यालय खेल प्रांगण में आयोजित मधुबनी दिवस एवं मधुबनी महोत्सव का समापन शनिवार की रात हुई। जिसके लिए अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अश्विन कुमार के द्वारा वॉलिंटियर्स के रूप में जिला प्रशासन को उत्कृष्ट योगदान देने हेतू वॉलिंटियर्स समूह का नेतृत्व कर रहे मृत्युन्जय कुमार मिश्र को सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वयंसेवकों का ततपरता उत्कृष्ट था। वहीं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने स्वयंसेवक के समूह के कार्य को सराहा पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने भी स्वयंसेवकों के कार्य का तारीफ किया। वहीं उप विकास आयुक्त विशाल राज अन्य पदाधिकारी ने भी सराहा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने मृत्युन्जय कुमार मिश्र और उनके समूह के कार्यों को सराहते हुये कहा कि जिला के विभिन्न कार्यक्रमों में अपना उत्कृष्ट योगदान देते है, जो कि सराहनीय है। वॉलिंटियर्स के रूप में अपना योगदान देने वाले प्रियेश कुमार, आशु झा, आदित्य झा, रीतेश सिंह, कृष्णा कुमार मिश्र, पीयूष राज, अभिषेक रंजन, रूपेश रंजन, कृष्ण कुमार, आदर्श कुमार ठाकुर, अमित कुमार महतो, अभिषेक कुमार दास, शंकर कुमार, संजीत कुमार, अनिकेत झा, विशाल कुमार पासवान, मो. दानिश, अजीत कुमार एवं रौशन कुमार थे।
बुधवार, 6 दिसंबर 2023
मधुबनी महोत्सव के सफल आयोजन पर एसडीएम ने वॉलिंटियर्स को किया सम्मानित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें