लदनिया/मधुबनी, जिले के लदनिया प्रखंड क्षेत्र के बेलाही पंचायत के गाढ़ा गाँव में जंगली करोरी के अध्यक्षता में मधुबनी जिला करोरी समाज कि बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सह पथ प्रदर्शक करोरी समाज युवा नेता कमल करोरी उपस्थित हुए। आयोजित बैठक में कमल करोरी ने उपस्थित लोगों को नितीश सरकार द्वारा कैबिनेट में करोरी समाज के हित में लिए गये निर्णय को सभी करोरी समाज को विस्तार से बताया। इस मौके पर जदयू नेता कमल करोरी ने कहा कि सरकार रेन बसेरा के तहत जमीन उपलब्ध करा रही है तथा रोजगार के लिए एक मुस्त दो लाख रूपये देती है और रहने के लिए आवास मुहैया कराती है। इसका फायदा उठाने के लिए अपने समाज से अपील किया। उन्होंने ने बताया कि हमारा समुदाय आज से नहीं बल्कि त्रेता युग से अपने राज्य गांव में घुम घुम कर सेवा करती रही है। उन्होंने रामायण में वर्णित इतिहास के संबंध को जोड़ते हुए कहा कि ज़ब हनुमान जी सीता माता को पता लगा के वापस आरहे थे, तो कई दिनों से भूखे बानर सेना को मधुबटिका में मधु उपलब्ध कराने वाले करोरी समाज ही थे। उन्होंने अवशोष जारी करते हुए कहा कि जाती जनगणना मेँ एक जगह उपलध नहीं रहने के कारण वास्तविक गणना नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि लोगों का बिचार सरकार तक पहुंचाया जायेगा। इस बैठक में करोरी समाज के जज धामन करोरी, इन्दर करोरी, सत्यनारायण करोरी, सीपी करोरी, अछिन्दर करोरी, सुकन करोरी, पंच ब्रह्म करोरी, बिनोद करोरी, असेश्वर करोरी सहित मधुबनी जिला के दर्जनों करोरी उपस्थित थे।
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023
मधुबनी : लदनिया में करोरी समाज की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें