वाराणसी : खादी प्रदर्शनी में अब तक किए गए सवा तीन करोड़ के कारोबार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

वाराणसी : खादी प्रदर्शनी में अब तक किए गए सवा तीन करोड़ के कारोबार

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन कलाकारों को खादी ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया, 4 जनवरी तक रहेगा खादी उत्सव प्रदर्शनी

Khadi-exibition-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) चौकाघाट अर्बन हाट बाजार में आयोजित की जा रही खादी प्रदर्शनी में अब तक सवा तीन करोड़ के कारोबार हो चुके है। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा “खादी उत्सव -2023“ के इस प्रदर्शनी आगामी 4 जनवरी तक अनवरत रहेगा। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में अब तक कुल बिकी 3.07 करोड़ के कारोबार हो चुके है। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक में कलाकारों को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों व ग्रामोद्योगी वस्तुओं की जमकर खरीदारी हो रही है। कामगारों द्वारा उत्पादित खादी ग्रामोद्योग सामानों की अधिक से अधिक बिकी हो, ताकि उनकी आजीविका में सुधार हो सकें और माहात्मा गाँधी जी का सपना साकार हो। प्रदर्शनी में मनोरंजन हेतु प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सायंकाल 5ः00 बजे से 7ः00 बजे तक किया जा रहा है। खादी उत्सव प्रदर्शनी में हर किस्म के खादी उपलब्ध है, जिसमें खादी के स्टालों मे ऊनी शाल, सिल्क की साडियां सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, शदरी गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, आलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधी, दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है। इस मौके पर कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भिक, डा सिद्धनाथ शर्मा, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, डा सुभाश चंद्र, कवि गिरीश पांडेय, डा पूनम श्रीवास्तव, चंद्रकांता शिवाल चंद्रेश आदि मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: