- आष्टा तहसीलदार कब्जा हटवाने में रहे नाकाम, चुपाडिया सरपंच ने की कलेक्टर से शिकायत
- नहीं हो पा रहा है पंचायत भवन की सुरक्षा बाँड्रीवाल का निर्माण
ग्राम पंचायत चुपाडिया ने अतिक्रमणकर्ता बदमाशों के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित कर दिया है इस के एक प्रति कार्रवाही के लिए 4 जुलाई तहसीलदार को भी भेज दी है लेकिन अबतक कोई उचित कार्यवाही अतिक्रमणकर्ता के विरूध नहीं की गई। पंचायत परिसर के ही सुरक्षित नहीं होने के कारण पंचायत ग्रामीण हित में कोई निर्णय भी नही ले पा रही है पंचों और सरपंच में बदमाशों का डर बना हुआ है। ग्राम सरपंच श्रीमती सुनीता परमाल ने कहा की ग्राम पंचायत कार्यांलय परिसर अतिक्रमण का शिकार हैं, यहां पर कार्यांलय परिसर में मवेशी बांधे जा रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार को शिकायती आवेदन दिया है। पंचायत भवन की बाँड्रीवाल की जाना हैं, जिसमें पंचायत भवन के आसपास के लोगो के द्वारा बॉउड्रीवाल किए जाने में बाधा उत्पन्न कर रहे है। सुरक्षा के लिए थाना पार्वती से पुलिस बल की मांग की गई है लेकिन कार्रवाई नही हुई है। सरपंच सुनीता परमाल का कहना है की ग्राम पंचायत अपने ही प्रांगण के अतिक्रमण को मुक्त करने में तो नाकाम हैं ही, प्रशासन भी इस मामले में कोई मदद करने को आगे नही आ रहा हैं। जिस कारण पंचायत अपने प्रांगण की सुरक्षा बॉउड्रीवाल नही बनवा पा रही है। अतिक्रमणकर्ताओं के कारण गांव में विवाहित स्थिति निर्मित हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें