बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान कार्य का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार द्वारा बैरिया प्रखंड अंतर्गत बगही बघम्बरपुर पंचायत के बूथ संख्या 94, 95, 101, 104, 105 सहित अन्य बूथों पर मतदान कार्य का जायजा लिया गया। इसी तरह पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह द्वारा बगहा प्रखंड अंतर्गत नया गांव रामपुर पंचायत, बैराटी बरिअरवा पंचायत अवस्थित विभिन्न बूथों पर मतदान कार्य का जायजा लिया गया। साथ ही निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू मतदान आदि के संदर्भ में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, मतदान कर्मियों से जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित प्रेक्षक महोदय, पंचायत उप निर्वाचन, एसडीएम, बेतिया, डीसीएलआर सहित प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
बेतिया : जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न बूथों का लिया गया जायजा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें