शाहपुर. बक्सर धर्मप्रांत में शाहपुर पल्ली है.यहां के पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा हैं.शाहपुर पल्ली में 24 दिसंबर को क्रिसमस त्योहार का पवित्र मिस्सा रात्रि 10.30 बजे से होगा.इस अवसर पर बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ. जेम्स शेखर के साथ अन्य पुरोहित समारोही मिस्सा करेंगे. शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि बक्सर धर्मप्रांत के बिशप बनने के बिशप डॉ. जेम्स शेखर पहली बार शाहपुर पल्ली में पवित्र मिस्सा करने आ रहे हैं.यह पल्लीवासियों का गर्व की बात है कि यहां महामहिम बिशप साहब आज के मास के मुख्य उत्सवकर्ता होंगे. उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को रात्रि 8.00 बजे फादर आल्बर्ट एस.जे. और फादर दलाया पापस्वीकार सुनने और पापों से मुक्ति दिलवाने आ रहे हैं.उसके बाद रात्रि 10.30 बजे से होने वाले मिस्सा पूजा में बिशप डॉ. जेम्स शेखर के साथ रहेंगे. समारोह में चार चांद लगाने ब्रदर सिल्वेनटन एस.जे.भी आ रहे हैं. फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि रात्रि जागरण के बाद श्रीमती लियोनी टोप्पों के परिवार जनों ने सभी लोगों को क्रिसमस केक काटकर खिलाएंगे.यह टोप्पो परिवार के द्वारा प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि शाहपुर पल्ली में 25 दिसंबर सोमवार को सुबह 9 बजे सामूहिक प्रार्थना होगी. मिस्सा से पहले कन्फ़ेशन होगा.क्रिसमस के अवसर पर शाहपुर चर्च में शहर के लोग आकर शिशु येसु को चूमन करने और उनसे आशीर्वाद ग्रहण करने आएंगे.आदर, स्नेहपूर्वक प्रिय भाजन शिशु येसु को चूमन करेंगे.चूमना, चुम्मा, बोसा · छूना, स्पर्श करना.
रविवार, 24 दिसंबर 2023
बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ. जेम्स शेखर के साथ अन्य पुरोहित समारोही मिस्सा करेंगे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें