बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ. जेम्स शेखर के साथ अन्य पुरोहित समारोही मिस्सा करेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 दिसंबर 2023

बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ. जेम्स शेखर के साथ अन्य पुरोहित समारोही मिस्सा करेंगे

Missa-in-buxer
शाहपुर. बक्सर धर्मप्रांत में शाहपुर पल्ली है.यहां के पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा हैं.शाहपुर पल्ली में 24 दिसंबर को क्रिसमस त्योहार का पवित्र मिस्सा रात्रि 10.30 बजे से होगा.इस अवसर पर बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ. जेम्स शेखर के साथ अन्य पुरोहित समारोही मिस्सा करेंगे. शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि बक्सर धर्मप्रांत के बिशप बनने के बिशप डॉ. जेम्स शेखर पहली बार शाहपुर पल्ली में पवित्र मिस्सा करने आ रहे हैं.यह पल्लीवासियों का गर्व की बात है कि यहां महामहिम बिशप साहब आज के मास के मुख्य उत्सवकर्ता होंगे. उन्होंने कहा कि  24 दिसंबर को रात्रि 8.00 बजे फादर आल्बर्ट एस.जे. और फादर दलाया पापस्वीकार सुनने और पापों से मुक्ति दिलवाने आ रहे हैं.उसके बाद रात्रि 10.30 बजे से होने वाले मिस्सा पूजा में बिशप डॉ. जेम्स शेखर के साथ रहेंगे. समारोह में चार चांद लगाने ब्रदर सिल्वेनटन एस.जे.भी आ रहे हैं. फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि रात्रि जागरण के बाद श्रीमती लियोनी टोप्पों के परिवार जनों ने सभी लोगों को क्रिसमस केक काटकर खिलाएंगे.यह टोप्पो परिवार के द्वारा प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि शाहपुर पल्ली में 25 दिसंबर सोमवार को सुबह 9 बजे सामूहिक प्रार्थना होगी. मिस्सा  से पहले कन्फ़ेशन होगा.क्रिसमस के अवसर पर शाहपुर चर्च में शहर के लोग आकर शिशु येसु को चूमन करने और उनसे आशीर्वाद ग्रहण करने आएंगे.आदर, स्नेहपूर्वक प्रिय भाजन शिशु येसु को चूमन करेंगे.चूमना, चुम्मा, बोसा · छूना, स्पर्श करना.

कोई टिप्पणी नहीं: