मधुबनी : मधवापुर में वीर शिवाजी टी-ट्वेंटी क्रिकेट कप आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

मधुबनी : मधवापुर में वीर शिवाजी टी-ट्वेंटी क्रिकेट कप आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता

Vir-shivaji-t20-madhwapuer
मधवापुर/मधुबनी : गुरुवार को मधुबनी जिले के प्रखंड मुख्यालय मधवापुर स्थित आरएनजे डिग्री कॉलेज ग्राउंड रामपुर मधवापुर में वीर शिवाजी टी-ट्वेंटी क्रिकेट कप आयोजन समिति के द्वारा टूर्नामेंट आयोजन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। जहां इस बार के टूर्नामेंट आयोजन को लेकर विभिन्न सूचनाएं सार्वजनिक की गई। जानकारी देते हुए समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्ष 2017 में स्थापना के बाद से ही भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके के इस प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों देशों की टीमें जीत के लिए खेलती रही हैं। इस बार भी इस आयोजन में भारत के मुंबई, प्रयागराज, बनारस, रांची, हरिने, पटना, जयनगर, नानपुर, पलामू, शेखपुरा, मधवापुर, पुपरी, राज इलेवन मुरलिया, झंझारपुर जबकि नेपाल के रौतहट और लादोबेला की टीमें सहित कुल 16 टीमें खेल रही हैं। (टूर्नामेंट का मैच शेड्यूल साथ में संलग्न है)। जहां 22 से 30 दिसंबर तक लीग मैच, 2 जनवरी से 5 जनवरी तक क्वार्टर फाइनल, 8 और 9 जनवरी को सेमी फाइनल, 12 जनवरी को तीसरे स्थान का मुकाबला जबकि 16 जनवरी को फाइनल महामुकाबला खेला जाएगा। इस आयोजन की सफलता को लेकर पिच निर्माण, ग्राउंड लेवलिंग, टीम मैनेजमेंट सहित सभी प्रकार की तैयारियां अंतिम चरण में है। साथ ही इस बार यहां पहुंचने वाले हजारों दर्शकों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय से लेकर सदन तक के जनप्रतिनिधियों एवं जिले के वरीय अधिकारियों की गरिमामय मौजूदगी में होगा। आयोजन की देखरेख के लिए स्थानीय बुजुर्ग क्रिकेटप्रेमी अभिभावकों की एक मार्गदर्शक कमिटी भी गठित की गई है, जो समिति की देखरेख एवं मार्गदर्शन करने का कार्य करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएनजे डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जयमंत मिश्र ने की।

कोई टिप्पणी नहीं: