- जिला क्रिकेट टीम का पहला मैच 9 दिसम्बर शनिवार को गोपालगंज क्रिकेट टीम से होगा।
- पंकज कुमार सिंह " ब्रेटली " को टीम कोच और मुहम्मद आलमगीर को टीम मैनेजर बनाया गया है।
मधुबनी, कप्तान आयुष राज के नेतृत्व में मधुबनी जिला एस जी एफ आई बालक अंडर 17 क्रिकेट टीम पटना के लिए ट्रेन से रबाना हो गई है। फिजिकल टीचर सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023 - 24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अन्तर जिला विद्यालय बालक अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मधुबनी जिला एस जी एफ आई अंडर 17 क्रिकेट टीम पटना के लिए ट्रेन से रबाना हो गई है। मधुबनी जिला की टीम अपना पहला मैच 9 दिसम्बर शनिवार को गोपालगंज की टीम से खेलेगी। फिजिकल टीचर सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि मधुबनी जिला की टीम में कप्तान आयुष राज, उपकप्तान आयुष कुमार, रौनक कुमार सिंह, संजन कुमार, कुमार संघर्ष शिद्धि, कमल झा, कविउर रहमान, लक्की कुमार सिंह, अनिष कुमार यादव, मुहम्मद कोनेन सिद्धिकी, आर्यन अग्रवाल,सिद्धू कुमार, रितिक कुमार, आदित्य कुमार ठाकुर और अतिष कुमार शामिल है। पंकज कुमार सिंह" ब्रेटली" को टीम कोच एवं मुहम्मद आलमगीर को टीम मैनेजर बनाया गया है। मधुबनी जिला एस जी एफ आई टीम को शुभकामनाएं और बधाई देने बालों में फिजिकल टीचर सुनील कुमार ठाकुर, वसी अहमद, राकेश कुमार गुड्डू, नवनीत कुमार, जतन कुमार, दिवाकर झा, सर्वेश मिश्रा, रबिन्द्र कुमार सिंह, बिनोद दत्ता, अनिल कुमार सोनू, जितेन्द्र किशोर, शशि शेखर सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें