- स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जायेगी पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक
- लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 17 दिसंबर को जिला मुख्यालय अवस्थित 14 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
इस के लिए गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थायी छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाय।उन्होंने निर्देश दिया कि सहायक केन्द्राधीक्षक अथवा इस के लिए नियुक्त वीक्षक पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर उद्घोषणा कर अभ्यर्थियों को हिदायत करेंगे कि कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाईड रूल, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाना वर्जित है। यह भी उद्घोषणा की जाय कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थियों की पात्रता रद्द कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, समुचित साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पुलिस अधिकारी तत्परतापूर्वक अपनी ड्यूटी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला स्तर पर दिनांक-17.12. 2023 को प्रातः 07.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक समाहरणालय भवन के दूरभाष संख्या-06254-246144 पर जिला नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री कुमार रविन्द्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी रहेगी। नियंत्रण कक्ष के संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार सहित सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, महिला दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें