बेतिया : 17 दिसंबर को जिला मुख्यालय अवस्थित 14 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 दिसंबर 2023

बेतिया : 17 दिसंबर को जिला मुख्यालय अवस्थित 14 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

  • स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जायेगी पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक
  • लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 17 दिसंबर को जिला मुख्यालय अवस्थित 14 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

Exam-in-betiya
बेतिया । प्रथम पाली की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 08.30 बजे पूर्वाह्न है तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 01.00 बजे अपराह्न निर्धारित है।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न। पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-17.12.2023 को दो पालियों में जिला मुख्यालय के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10.00 बजे से 12.00 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02.30 बजे से अपराह्न 04.30 बजे तक निर्धारित है। प्रथम पाली की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 08.30 बजे पूर्वाह्न है तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 01.00 बजे अपराह्न निर्धारित है। दोनों पालियों के लिए अलग-अलग अभ्यर्थी होंगे। इस परीक्षा में प्रथम पाली में 8061 एवं द्वितीय पाली में 8061 कुल-16122 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उक्त परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के निमित आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र/कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाय। प्रथम पाली के 09.30 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली के लिए 02.00 बजे अपराह्न में परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर प्रॉपर तरीके से तलाशी की व्यवस्था की जाय। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस बल, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक द्वारा किया जायेगा।


इस के लिए गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थायी छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाय।उन्होंने निर्देश दिया कि सहायक केन्द्राधीक्षक अथवा इस के लिए नियुक्त वीक्षक पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर उद्घोषणा कर अभ्यर्थियों को हिदायत करेंगे कि कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाईड रूल, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाना वर्जित है। यह भी उद्घोषणा की जाय कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थियों की पात्रता रद्द कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, समुचित साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पुलिस अधिकारी तत्परतापूर्वक अपनी ड्यूटी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला स्तर पर दिनांक-17.12. 2023 को प्रातः 07.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक समाहरणालय भवन के दूरभाष संख्या-06254-246144 पर जिला नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री कुमार रविन्द्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी रहेगी। नियंत्रण कक्ष के संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार सहित सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, महिला दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: