डॉ. पी. एल गौतम, पूर्व कुलपति, गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीबीपीयूएटी) एवं पूर्व उप महानिदेशक, फसल विज्ञान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने दिनांक 14 दिसंबर, 2023 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना का दौरा किया। डॉ. गौतम ने वैज्ञानिकों और छात्रों के साथ वार्तालाप सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपने संबोधन में डॉ. गौतम ने बिहार की उत्पादकता क्षमता और हरित क्रांति में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, विशेषकर आवश्यक जनशक्ति उपलब्धता के मामले में। उन्होंने बिहार के प्रासंगिक कृषि मुद्दों, जैसे बाढ़, सूखा, टर्मिनल हीट स्ट्रेस और कई अन्य मुद्दों पर गहराई से चर्चा की। डॉ. गौतम ने आईएआरआई-पटना हब के नव प्रवेशित छात्रों को प्रेरित करने के उद्देश्य से भारतीय कृषि के शानदार इतिहास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को वैज्ञानिकों के साथ सहयोगात्मक प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. गौतम ने सामाजिक कल्याण में योगदान देने और कृषि में चुनौतियों से निपटने में वैज्ञानिकों और छात्रों दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया और टीम वर्क की भावना के साथ कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया । कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने मुख्य अतिथि डॉ. पी.एल. गौतम का स्वागत किया। उन्होंने संस्थान की वर्तमान अनुसंधान गतिविधियों को प्रस्तुत किया और समाज में इसके उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला और हाल ही में स्थापित आईएआरआई-पटना हब के बारे में जानकारी भी दी। डॉ. आशुतोष उपाध्याय, प्रभागाध्यक्ष, भूमि एवं जल प्रबंधन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ |
गुरुवार, 14 दिसंबर 2023
पटना : डॉ. पी. एल. गौतम एवं वैज्ञानिकों और छात्रों के साथ वार्ता
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें