बिहार : 2024 में भाजपा को प्रदेश में एक भी सीट नहीं लेने देंगे : डा अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

बिहार : 2024 में भाजपा को प्रदेश में एक भी सीट नहीं लेने देंगे : डा अखिलेश

  • भाजपा धर्म की राजनीति करती है जो भारतीय संविधान की आत्मा के प्रतिकूल

Bihar-congress-attack-bjp
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है जो भारतीय संविधान की आत्मा के प्रतिकूल है। कांग्रेस उसे नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देगी। इसलिए 2024 के आम चुनाव में भाजपा को प्रदेश से एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए ये हमारा दायित्व है। उन्होंने कांग्रेसियों का आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को जी-जान से लग कर जिताने का काम करें। डा सिंह सदाकत आश्रम में शनिवार को आयोजित मिलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलने की है। महात्मा गांधी ने कहा था कि नीति निर्धारण करते समय समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई के बारे में सोचना है। हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश कांग्रेस को 1990 की स्थिति में ले जाने की है।


गौरतलब है कि तामिलनाडु के डीजीपी रहे बी0के0 रवि को इस मिलन समारोह के जरिये कांग्रेस में विधिवत शामिल किया गया। डा0 सिंह ने रवि को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने रवि की राजनीतिक पृष्ठभूमि की चर्चा की एवं पूर्व डीजीपी को सलाह दिया कि वे बड़े ओहदे से जरूर आये हैं लेकिन लोगों के बीच कार्यकर्ता की हैसियत से काम करके अपनी विश्वसनीयता स्थापित करनी होगी। रवि ने कहा कि वे कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर इसमें शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने अपनी जीवन यात्रा लोगों के बीच रखी। कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान ने प्रदेश नेतृत्व की सराहना की और कहा कि जब से डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह प्रदेश कांग्रेस की बागडोर संभाले हैं तब से मिलन समारोह का सिलसिला अनवरत जारी है। इससे कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता का आभास होता है। इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डा0 शकील अहमद ने भाजपा की धार्मिक वैमनस्यता की राजनीति पर चोट किया।मंच संचालन डा0 आशुतोष शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मिन्नत रहमानी ने किया। मिलन समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जो नेता आज के समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित थे उनमें शामिल हैं - पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, वीणा शाही, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, अजय कुमार सिंह, इजहारूल हुसैन, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, बंटी चौधरी, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, भावना झा, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, ब्रजेश पाण्डेय, कपिलदेव यादव, निर्मल वर्मा, डा0 विनोद शर्मा, राज कुमार राजन, असितनाथ तिवारी, शिव प्रकाश गरीब दास, शरवत जहां फातिमा, डा0 संजय यादव, रामायण प्रसाद यादव, आलोक हर्ष, ज्ञान रंजन, दुर्गा प्रसाद, सुधा मिश्रा, आई0 पी0 गुप्ता, रीता सिंह, शशि रंजन, कैसर खान, शंकर स्वरूप, राज किशोर सिंह, अमरेन्द्र सिंह मृणाल अनामय, राजेश मिश्रा, अखिलेश्वर सिंह, धर्मवीर शुक्ला, सुमित कुमार सन्नी, निधि पाण्डेय।

कोई टिप्पणी नहीं: