- कार्यक्रम में 100 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने लिया भाग
कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सत्यानंद शर्मा, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार ने बिहार के एमएसएमई उद्यमियों के लिए कार्यक्रम को लाभकारी बताया एवं वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया। अपने सम्बोधन में निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के आवश्यकता को देखते हुई पीएम विश्वकर्मा योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी जो उनको प्रारम्भिक सहायता के साथ ही टूलकिट, प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता के माध्यम से उनको जीवन में आगे बढ्ने में सहयोग प्रदान करेगा। कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता, कौशल उन्नयन, बेहतर और आधुनिक उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना, समपार्श्विक मुक्त ऋण तक आसान पहुँच, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना, ब्रांड प्रचार और बाज़ार लिंकेज के लिए मंच प्रदान करना इस योजना के प्रमुख उद्देश्य हैं। कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा, सामान्य सुविधा केंद्र द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया, कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कौशल उन्नयन इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों हेतु प्रस्तुतिकरण संबन्धित विशेषज्ञों द्वारा दी गई एवं सेमिनार भी आयोजित की गई I इस अवसर पर कुंदन कुमार, मुख्य प्रबन्धक, एसबीआई द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के वित्तीय सहायता अवयव पर भी प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में 100 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन कार्यालय के गोपाल कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना के ऊपर प्रस्तुतिकरण एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक रविकांत,सहायक निदेशक, द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें