सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर के निर्देश पर सीहोर बकरी पुल की सफाई अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर के निर्देश पर सीहोर बकरी पुल की सफाई अभियान

Sehore-corporation-news
सीहोर। शहर सहित आस-पास की गंदगी की साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के निर्देश पर नगर पालिका अमला सक्रिय हो गया है। सोमवार को शहर के इंदौर नाके के समीपस्थ बकरी पुल पर नगर पालिका अमले के कर्मचारियों ने झाडियों की कटाई के अलावा नदी के आस-पास जमा पालीथिन आदि गंदगी को हटाया। नदी में अब पानी की जगह सिर्फ जलकुम्भी ही नजर आ रही है। सीवन नदी इस समय नदी होकर भी जल के स्थान पर जलकुंभी से भरपूर है जिससे नदी का अस्तित्व ही संकट में आ गया है। इसको ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है। सफाई अमले में शामिल नगर पालिका के वैभव लोवानिया ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के निर्देश पर करीब आधा दर्जन से अधिक ट्राली यहां पर जमा झाडिय़ां और गदंगी को हटाया गया है इसके अलावा दो दिन तक चलाए जा रहे इस अभियान में नदी के आस-पास जमा गदंगी को हटाया जाएगा। नपाध्यक्ष ने कहा कि शहर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। नगर हम सबका है एवं नगर साफ, स्वच्छ रहें यह सब का दायित्व भी है। स्वच्छता का अर्थ होता है हमारे शरीर, मन और हमारे चारों तरफ की गंदगी को दूर कर साफ रखना आवश्यक है। स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण होता है। स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते नगर पालिका द्वारा क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाकर दुकानदारों द्वारा फेंका गया कचरा उठाकर सडक़ों को साफ किया जाता है। नगरपालिका की पूरी टीम शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अच्छी रैंकिंग दिलाने के हर संभव प्रयास कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: