सीहोर : तीन दिवसीय क्राफ्ट एंड वेअवेस कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

सीहोर : तीन दिवसीय क्राफ्ट एंड वेअवेस कार्यशाला का आयोजन

Craft-workshop-sehore
सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल सीहोर में मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स के तत्वाधान में तीन दिवसीय क्राफ्ट एंड वेअवेस कार्यशाला का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रोफ (डॉ) सुनीता सिंह, चेयरपर्सन, आईईएस पब्लिक स्कूल, भोपाल एवं सीहोर द्वारा दीप प्रवालन कर किया। कार्यशाला के दौरान अर्चित सहारे, सहायक निदेशक हस्तशिल्प, कपड़ा मंत्रालय और शैलेन्द्र सिंह राजपूत शिल्प प्रदर्शन-सह-जागरूकता कार्यक्रम (सीडीएपी), हस्तशिल्प के संयोजक ने छात्रों को संबोधित किया और हमारे देश के लिए हस्तशिल्प के महत्व पर जोर दिया। इस कार्यशाला में आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल एवं सीहोर सहित आईईएस यूनिवर्सिटी के छात्रो ने हिस्सा लिया जिसमे छात्रो ने विभिन्न हस्तशिल्प के बारे में सीखा और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखी। छात्रो ने ब्लॉकपेंटिंग, पेपर माचे, कढ़ाई, लोककला, मधुबनी पेंटिंग, बुनाई आदि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। तीन दिवसीय क्राफ्ट एंड वेअवेस कार्यशाला के सफलता पूर्वक समापन पर श्री प्रियांश सिंह यादव, चेयरमैन, कैलाश वेल्फेयर सोसाइटी भोपाल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: