लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत सहित कुमरखत पूर्वी के गांवों स्थित वार्डों तथा लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित जलमीनार से संबद्ध पंचायत के वार्डों में लोगों को कई महीनों से पीने के लिए हर घर नल का जल नहीं मिल रहा है। एक तरफ सरकार आम जनता के घर तक पानी पहुचने का दावा कर रही है। वहीं दूसरे तरफ धरातल पर लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जबकि सरकार लोगों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। महथा,कुमरखत पूर्वी,कुमरखत पश्चिमी, खोजा, एवं पिपराही पंचायत के गांवों के अल्पसंख्यक लोगों ने बताया कि बकरीद के समय में एवं हिन्दूओं के पावन पर्व दीपावली, छठ पर्व के अवसर पर पानी के लिए वार्ड सदस्य, मुखिया एवं अधिकारीयों से गुहार लगाया, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी पानी नहीं मिला। उक्त स्थान पर चापाकल भी नहीं है। यहां के लोग कम लेयर का पानी पीने को अभिषापित है या लोगों को आधा किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। एक तरफ सरकार उक्त योजना पर लाखों रुपया खर्च कर रही है, तो दूसरी तरफ सब पदाधिकारी चांदी काट रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वार्ड सदस्य से लेकर प्रखंड तक के पदाधिकारियों से गुहर लगाया।लेकिन सभी लोग एक दूसरे पर थोपते रहे। बता दें कि आम जनता पीने की एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस बाबत लोगों में है आक्रोश। आक्रोशित लोगों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इसी तरह का मामला आज भी कई ऐसे पंचायतों के वार्ड है, जहां पिछले महीने से पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है और लोग दूसरे के चापा कलों के सहारे ही जीवन वसर कर रहे हैं। सरकार के द्वारा लोक अभियंत्रण विभाग को चापा कल ठीक कर लोगों को गुणवत्तापूर्ण पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। परंतु वह भी अधिकारी एवं संवेदक के लूट खसोट के कारण धरातल पर नहीं उतर सका। इन पंचायत के दर्जनों चापा कल पानी नहीं दे रहा है। पानी के लियर नीचे चले जाने से चापा कल सुख चुका है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर हमलोगों को पानी नहीं मिला, तो आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर वार्ड सदस्य धनीक लाल यादव,घुरन पासवान,जीवछ चौधरी,प्रशुराम मंडल सहित पंचायत के दर्जनों ग्रामीण ने विरोध जताया है।
शनिवार, 2 दिसंबर 2023
मधुबनी : लदनियां में नल जल का नहीं मिल रहा लोगों को लाभ
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें