- 500 सालों में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 7 लाख 50 हजार ने दी प्राणों की आहुति-हरि रामदास महाराज
विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने बैठक के दौरान आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए मंदिरों के व्यवस्थाकों कथा वाचकों ब्राहमणजनों पुजारियों से अपने नगरों कस्बों गांवों के मंदिरों में निश्चित समय पर भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित करने एवं संपूर्ण हिन्दू समाज को इस महोत्सव में शामिल करने का आहवान किया। नगर पुरोहित पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे ने कहा की हमें यह बड़ा सौभाग्य प्राप्त हुआ है हम अयोध्या में श्रीराम लल्ला का मंदिर निर्माण होते देख रहे है इस दिन को हम सभी महोत्सव के रूप में बनाए। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा के द्वारा समस्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित सनातन धर्मियों से उत्सव की तैयारियां शुरू करने का आहवान किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सुरेश गुप्ता,नगर अध्यक्ष परमवीर सिंह संधू, प्रचार प्रमुख आलेख राठौर,अर्चक पुरोहित एवं नरेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा, ओमप्रकाश,अरविंद,दिनेश,अनिल, गोलू, सुरेश,भंवर लाल,रोशन,कमलेश,नवीन,संतोष,अंकित भानू आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें