मधुबनी : बासोपट्टी बीडीओ व सीओ कर रहे डीएम की आदेश का अवहेलना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 दिसंबर 2023

मधुबनी : बासोपट्टी बीडीओ व सीओ कर रहे डीएम की आदेश का अवहेलना

  • नाला निर्माण में बरती गई अनियमितता की नहीं हो रही उचित कार्रवाई
  • चार महीने पूर्व डीएम के आदेश को ताख पर रख पदाधिकारी कर रहे मनमानी

Construction-basopatti
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी डीएम मधुबनी की आदेश को अवहेलना कर रहे हैं। दरअसल लोक शिकायत पदाधिकारी सह दृतिय प्राधिकार मधुबनी के द्वारा चार महीने पहले आदेश दिया था, लेकिन प्रखण्ड प्रशासन के द्वारा आदेश को ताख पर रख दिया गया है। मामला बासोपट्टी प्रखंड के बीरपुर गांव वार्ड 14 की हैं, जहां 15वीं वित्त योजना से 16 लाख तीन सौ रुपये की प्राकलन राशि से स्थानीय पंचायत समिति के द्वारा पक्का नाला का निर्माण कराया गया, जिसमें भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाला निर्माण में घटिया सामग्रियों का इश्तेमाल कर सरकारी राशि बचत कर बंदरबांट कर लिया गया हैं। इतना ही नहीं नाला बनने के साथ-साथ साथ टूटने भी लगा।


नाला में ढक्कन नहीं होने से लोगों में खतरा :

ग्रामीणों ने बताया कि घटिया नाला निर्माण में कई जगहों पर ढक्कन नहीं दिया गया है, जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते है। ढक्कन नहीं होने से नाला में गंदगी भर गया, जिससे बरसात का पानी पूरी तरह निकासी नहीं हो पाया। आलम यह है कि नाला में जमें गंध भरा पानी से लोगों में बीमारी का खतरा भी मंडराने लगा है।


50 फिट छोड़ नाला को किया गया निर्माण :

दरअसल प्राकलन के अनुरूप नाला का निर्माण नहीं किया गया। योजना बोर्ड के अनुसार स्पष्ट है कि रामचंद्र साफी के घर से दिघीया पोखरा तक नाला निर्माण होना था, लेकिन अनित साफी के घर से रामचंद्र साफी के घर तक करीब पचास फिट नाला निर्माण कार्य को छोड़ दिया गया।


ग्रामीणों ने डीएम के नय्यायल में किया परिवाद दायर, नहीं मिला न्याय :

इन तमाम मामले को लेकर ग्रामीण संजय कुमार ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दृतिय प्राधिकार पदाधिकारी (डीएम) मधुबनी के नय्यायल में परिवाद दायर किया, जहां डीएम मधुबनी के द्वारा मांगे गए जवाब को बीडीओ ने धरातल जांच किए बगैर गुणवत्तापूर्ण कार्य होने का रिपोर्ट सौंप दिया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि शेष बचे कार्य स्थल की भूमि अतिक्रमित हैं, जिसको लेकर पत्रांक 1459 दिनांक 15 सितंबर 2023 के माध्यम से सीओ को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया गया है। लेकिन चार महीने बीत जाने के बावजूद सीओ के द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं कराया गया और न ही बीडीओ के द्वारा योजना का सही जांच किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है। इस बावत शराब हर्ष हरी ने बताया कि फाइल देखने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: