- म्यूजिकल गु्रप की शानदार प्रस्तुति श्रोताओं ने जम कर गीतों का लुत्फ उठाया
सीहोर। शहर के एक निजी कालोनी में यंग स्टार्स म्यूजिक ग्रुप के गायकों ने एक से बढक़र एक गीतों के नाम रहा नए पुराने हिंदी फिल्मों के गाए रफी, मुकेश, किशोर कुमार, उदित नारायण, कुमार शानू, जैसे गायकों की आवाज को हुबहू अंदाज में स्थानीय गायक कलाकारों ने अपनी मिलती जुलती आवाज से ऐसा शमां बांधा कि श्रोता और दर्शक टस से मस नहीं हुए और प्रत्येक गीत का भरपूर लुत्फ उठाया। इस मौके पर शहर की एक सात वर्षीय बालिका नहिदा खान ने अपने अंदाज में गीत की शानदार प्रस्तुति दी थी। जिसको अमिर हसन सिद्दकी सहित अन्य ने पुरस्कृत किया। ग्रुप के गायकों में मानसी ने तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्ही मेरी पूजा, राजू भाई ने मैं निगाहें तेरे चेहरे से हटाऊं कैसे, जय श्री ने जहा सी आहट होती है तो दिल, अकील भाई ने बेकरार करके हमें यूं ना जाईये, नंदू भाई ने छू लेने दो नाजुक होठों को और योगेश ने सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं। इसके अलावा संयुक्त रूप से जय श्री और नंदू ने मेरा प्यार भी तू है ये बहार आदि गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर श्री सिद्दीकी ने कहा कि गीत और संगीत जीवन का हिस्सा है सात वर्षीय बालिका ने जो प्रस्तुति दी है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लेना भी जरूरी है। इससे विद्यार्थियों का सर्वागीण व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन मनोज दीक्षित मामा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें