- उत्कर्ष भाष्कर का शानदार शतक, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार।
मधुबनी, जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वाधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम ने डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल की टीम को 156 रनों से हराया। उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान में चल रही जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मैच में टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर उत्कर्ष भास्कर के शानदार नाबाद शतक 115 रनों के बदौलत 247 रनों का स्कोर खड़ा किया। उत्तम भारद्वाज 11 रन, संजय यादव 5 रन, अंकित कुमार मिश्रा 32 रन, युवराज झा 22 रन, आयुष आनंद 13 रन और उत्कर्ष भास्कर नाबाद 115 रन, अरविंद कुमार "रघु" 10 रन और अंशु कुमार ने नाबाद 5 रन बनाया। डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल टीम के गेंदबाज सत्यप्रकाश, शशिशेखर और आयुष कुमार ने दो दो विकेट, मोनू सिंह और अभय मिश्र ने एक एक विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल की टीम 21.2 ओवर में मात्र 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंकित कुमार 29 रन, गगन 10 रन, जयवर्द्धन 15 रन और शशिशेखर ने नाबाद 6 रन बनाया। टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी टीम के गेंदबाज अंकित कुमार मिश्र ने 22 रन देकर 4 विकेट, अरुण कुमार ने 48 रन देकर 3 विकेट तथा संजय यादव ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्कर्ष भाष्कर को बिहार क्रिकेट संघ के अंपायर अभय कुमार के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर ब्रजेश मिश्रा व जितेंद्र कुमार, स्कोरर नौशाद थे। कल का मैच टाउन क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी और हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया के बीच खेला जायेगा। मौके पर संचालन समिति के संयोजक कालीचरण, अनिल कुमार सोनू, ललित झा, अभय कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें