पटना। 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राजनीतिक मामले की समिति की बैठक आयोजित की गयी। प्रदेश भर के सभी जिला अध्यक्षों के साथ हुई इस बैठक में पार्टी को इलेक्शन मोड में लाने पर जोर दिया गया एवं विभिन्न सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी का विस्तृत विश्लेषण किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह बिहार प्रभारी अजय कपूर ने रिक्त प्रखंड अध्यक्षों की अविलंब नियुक्ति कर 2024 लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 2025 की तैयारी का अपना फार्मूला साझा किया। जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने जिले की समस्याओं से नेतृत्व को अवगत कराया और पुनः शीघ्र बैठक बुलाने की पेशकश की जिसे नेतृत्व ने स्वीकार कर लिया। प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह निजी कारणों से इसमें शामिल नहीं हो पाए। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने की। उनके अलावा पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार एवं विधायक अजय कुमार सिंह ने बैठक में शिरकत की। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी इसमें शामिल हुए।
सोमवार, 18 दिसंबर 2023
पटना : राजनीतिक मामले की समिति की बैठक आयोजित
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें