भोपाल : एग्जिट पोल भाजपा का षड्यंत्रकारी प्री-पेड पोल है : सज्जन सिंह वर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

भोपाल : एग्जिट पोल भाजपा का षड्यंत्रकारी प्री-पेड पोल है : सज्जन सिंह वर्मा

  • कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ उत्साह में रहे, प्रदेष की जनता ने कांग्रेस को प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने किया है मतदान

Exit-poll-propeganda-congress
भोपाल, 01 दिसम्बर, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने आज प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ टी.वी. चैनलों पर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर जो एग्जिट पोल दिखायें हैं, यह एग्जिट पोल नहीं, बल्कि कांग्रेस और प्रदेष की जनता को भ्रमित और गुमराह कर उनका मनोबल तोड़ने के लिए भाजपा के षड्यंत्रकारी प्री-पेड पोल हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा द्वारा सत्ता हथियाने की नाकाम साजिष रचकर प्रदेष के कर्मचारियों-अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की साजिष है। लेकिन भाजपा की यह साजिष कभी कामयाब नहीं होगी। क्योंकि प्रदेष की जनता ने कांग्रेस पार्टी को प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने के लिए और प्रदेष में बदलाव के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी राजनैतिक रोटियां सैकने के लिए यह मनगणंत प्री-पेड पोल का इस्तेमाल कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की नाकाम कोषिष की जा रही है। लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपनी पूरी बुद्धि, विवेक, मनोबल और साहस के साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा और कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनेगी। 


श्री वर्मा ने कहा कि कुछ एक्जिट पोल ने कांग्रेस पार्टी को विजयी बताया है, जबकि कुछ एग्जिट पोल द्वारा भाजपा की बढ़त दिखाई है। उन्होंने आज तक न्यूज चैनल और एक्सिस के एग्जिट पोल पर आष्चर्य जताते हुए कहा कि स्वयं आज तक न्यूज चैनल के दो संपादकों राहुल कंवल और राजदीप सरदेसाई ने वीडियो जारी कर इस एग्जिट पोल को सही मानने से इनकार कर दिया है। जब आज तक के संपादक स्वयं ही एग्जिट पोल को खारिज कर रहे हैं तो किसी अन्य के उसे स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। श्री वर्मा ने कहा कि इसी तरह न्यूज-24-चाणक्य के एग्जिट पोल उनके ही चैनल के संपादक राजीव रंजन ने खारिज कर दिया है। एवीपी न्यूज, टाईम्स नॉव, दैनिक भास्कर और लोकपाल के एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। लोकपाल के एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 142 सीटें मिलती हुई बताई गई है। उन्होंने कहा कि सी वोटर के सर्वे में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि करीबी मुकाबले में फसी हुई सीटें कांग्रेस के पक्ष में गईं तो कांग्रेस पार्टी 165 सीटें भी जीत सकती हैं। श्री वर्मा ने कहा कि विदित होगा कि कर्नाटक चुनाव में लोकपाल ने सबसे सटीक सर्वे करते हुए कांग्रेस को 134 सीटें दी थी और कांग्रेस को 135 सीटें प्राप्त हुई थी। श्री वर्मा ने कहा कि देष के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर ने जो एग्जिट पोल दिया है, उसमें भी स्पष्ट बहुमत से कांग्र्रेस पार्टी की सरकार बन रही है। श्री वर्मा ने कहा कि मैं अपनी ओर से कहना नहीं चाहता हूं, लेकिन लोकतंत्र के महत्वपूर्ण चौथे स्तंभ के पत्रकार साथी स्वयं पता करें कि एक्सिस माई इंडिया के सीईओ प्रदीप गुप्ता मप्र के बालाघाट जिले के वारासिवनी के निवासी है या नहीं और उनका पूरा परिवार आरएसएस से जुड़ा हुआ है या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: