- बैठक में शामिल हुए अंचल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष
खजौली/मधुबनी, जिले के खजौली प्रखंड के स्थानीय अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अंचल पुलिस निरीक्षक राम किशोर शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को अंचल क्षेत्र के थानाध्यक्षों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक श्री शर्मा ने थानावार विभिन्न कांडों की अलग-अलग विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा उपरांत उन्होंने अंचल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, गिरफ्तार नहीं होने वाले व सरेन्डर नहीं करने वाले वारंटियों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई करने, दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती तेज करने, शराब धंधेबाजों के विरुद्ध त्वरित व सख्त कार्रवाई करने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखने, ठंढ को देखते हुए सघन रात्रि गश्ती करने, नियमित वाहन चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया। विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर भी उन्होने सभी थानाध्यक्षों को हमेशा चौकस रहने का निर्देश दिया। इस बैठक में खजौली के प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार, कलुआही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बाबूबरही थानाध्यक्ष चंद्रमणि, राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पीएसआइ पूजा कुमारी, पुलिस निरीक्षक के रीडर अजय कुमार, धर्मवीर कुमार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें