- मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्यम कुमार को दिया गया।
25 दिसम्बर सोमवार को मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम वनाम जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम के बीच खेला जायेगा।मधुबनी, जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम ने फुलपरास पैंथर्स क्रिकेट टीम को दूसरे सेमीफाइनल मैच में 15 रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उच्च विद्यालय वाट्सन के मैदान में रबिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में फुलपरास पैंथर्स क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाया। सत्यम कुमार ने 64 रन, राकेश कुमार ने 18 रन और अंकित सिंह ने 35 रन बनाया। फुलपरास पैंथर्स क्रिकेट टीम के गेंदबाज आशुतोष सिंह ने 3 विकेट और नीरज कुमार ने 2 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाज़ी करते हुए फुलपरास पैंथर्स क्रिकेट टीम 18.2 ओवर में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रवीण कुमार ने 12 रन, अनिल कुमार ने 25 रन,रंजन कुमार ने 16 रन, शुभम मिश्रा ने 22 रन, कृष्णा ने 10 रन और धर्मेन्द्र कुमार ने 18 रन बनाया। जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम के गेंदबाज प्रभात चन्द्रा ने 3 विकेट, अजय नायक, समर फैज और आशीष झा ने 2 - 2 विकेट और दिलशाद अंसारी ने 1विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्यम कुमार वार्ड पार्षद मनीष सिंह के हाथों प्रदान किया गया। वेस्ट सिक्स ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम मिश्रा को चिराग योर पॉइंट के राहुल गुप्ता के हाथों प्रदान किया गया। वेस्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमित कुमार को पूर्व जिला पार्षद के हाथों प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर शंकर मेहता व नवीन कुमार, स्कोरर रवि कर्ण, कॉमेंटेटर सर्वेश मिश्रा थे। टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष प्रिय रंजन पाण्डेय, सचिव बिनोद दत्ता और कोषाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 दिसम्बर सोमवार को मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम वनाम जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम के बीच खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें