आगामी 6 जनवरी को मुंबई में "कशिश" ट्रिब्यूट टू मोहम्मद अजीज" कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

आगामी 6 जनवरी को मुंबई में "कशिश" ट्रिब्यूट टू मोहम्मद अजीज" कार्यक्रम का आयोजन

  • दिवंगत गायक मोहम्मद अजीज को याद करने के लिए गायक सोनू निगम समेत कई मशहूर गायक पहुंचेंगे

Remember-mohammad-aziz
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय) हिंदी सिनेमा के जॉली गायक एवं बॉलीवुड के दिवंगत गायक मोहम्मद अजीज साहब की याद में ट्रिब्यूट टू मोहम्मद अजीज नामक कार्यक्रम "कशिश" का आयोजन आगामी 6 जनवरी 2024 को मुंबई में किया जायेगा। दिवंगत गायक मोहम्मद अजीज के बारे में ज्ञात हो कि उन्होंने बॉलीवुड में बहुत गीत गाए हैं, उनके गीत बॉलीवुड के सुपर डुपर कलाकारों पर फिल्माए गए हैं, कई अभिनेता केवल उनके गानों से मशहूर हो गए लेकिन कई दर्शकों को यह नहीं पता कि उनके पीछे की आवाज किसकी है।


माया नगरी के नाम से मशहूर बॉलीवुड इंडस्ट्रीज मुंबई में कई संस्थाओं के बीच सना अजीज, जजीब अजीज और सानिया प्रोडक्शंस मोहम्मद अजीज साहब को समर्पित इस कार्यक्रम  "कशिश" का   आयोजन कर रहे हैं जिसमें पूरे भारत के प्रसिद्ध गायक प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में मोहम्मद अजीज के गीत गाकर उन्हें याद किया जाएगा। स्व.मोहम्मद अजीज की बेटी सना अजीज, जजीब अजीज और सानिया प्रोडक्शंस ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी 2024 को शाम 7 बजे "कशिश" मोहम्मद अजीज साहब को श्रद्धांजलि रंग शारदा ऑडिटोरियम बांद्रा वेस्ट मुंबई में आयोजित किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम शामिल होंगे।  कार्यक्रम के प्रबंधको ने बताया कि इस कार्यक्रम की मेजबानी सब्बीर खान करेंगे और इस कार्यक्रम में कई मशहूर गायक अपनी गायकी से मोहम्मद अजीज साहब को याद करेंगे। उनके द्वारा गाय गीत गाकर उन्हें याद किया जाएगा। जिसमें मोहम्मद अजीज साहब की बेटी गायिका सना अजीज, इमरान अख्तर,राजेश लेयर,निरुपमा डे और रहमत अली होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: