- दिवंगत गायक मोहम्मद अजीज को याद करने के लिए गायक सोनू निगम समेत कई मशहूर गायक पहुंचेंगे
माया नगरी के नाम से मशहूर बॉलीवुड इंडस्ट्रीज मुंबई में कई संस्थाओं के बीच सना अजीज, जजीब अजीज और सानिया प्रोडक्शंस मोहम्मद अजीज साहब को समर्पित इस कार्यक्रम "कशिश" का आयोजन कर रहे हैं जिसमें पूरे भारत के प्रसिद्ध गायक प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में मोहम्मद अजीज के गीत गाकर उन्हें याद किया जाएगा। स्व.मोहम्मद अजीज की बेटी सना अजीज, जजीब अजीज और सानिया प्रोडक्शंस ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी 2024 को शाम 7 बजे "कशिश" मोहम्मद अजीज साहब को श्रद्धांजलि रंग शारदा ऑडिटोरियम बांद्रा वेस्ट मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम शामिल होंगे। कार्यक्रम के प्रबंधको ने बताया कि इस कार्यक्रम की मेजबानी सब्बीर खान करेंगे और इस कार्यक्रम में कई मशहूर गायक अपनी गायकी से मोहम्मद अजीज साहब को याद करेंगे। उनके द्वारा गाय गीत गाकर उन्हें याद किया जाएगा। जिसमें मोहम्मद अजीज साहब की बेटी गायिका सना अजीज, इमरान अख्तर,राजेश लेयर,निरुपमा डे और रहमत अली होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें