पटना : प्रमुख समाजसेवी विनोद कुमार रंजन के निधन पर श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

पटना : प्रमुख समाजसेवी विनोद कुमार रंजन के निधन पर श्रद्धांजलि

  • पटना में समाजसेवियों के द्वारा दिवंगत साथी विनोद रंजन को अनंत श्रद्धांजलि

Tribute-vinod-kumar-ranjan
पटना, बिहार सर्वाेदय मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और गांधी निधि के सचिव दिवंगत साथी विनोद रंजन की श्रद्धांजलि सभा गांधी संग्रहालय पटना में शनिवार को संगठनों द्वारा आयोजित किया गया. आज गांधी संग्रहालय पटना में बिहार सर्वाेदय मंडल के अध्यक्ष एवं बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि के मंत्री प्रमुख समाजसेवी विनोद कुमार रंजन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा का संचालन प्रदीप प्रियदर्शी ने किया.इसकी अध्यक्षता प्रभाकर कुमार ने की.

    

इस अवसर पर विनोद रंजन से जुड़े सैकड़ो साथियों ने अपने-अपने संस्मरण सुनाएं और एक स्वर से कहा कि विनोद रंजन जी एक जिंदादिल इंसान थे और सभी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाते थे.उनको किसी ने कभी निराशा और तनाव में नहीं देखना विपरीत परिस्थितियों में भी वह दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे.श्रद्धांजलि सभा में पद्मश्री सुधा वर्गीज, कंचन वाला, मंजुला डुंगडुंग, रुपेश, शाहिद कमल, रमन कुमार, कारू जी, जगत भूषण, पुष्पेंद्र कुमार, सत्यनारायण मदन, कपिलेश्वर राम, सौरभ कुमार,मेहर आजाद, सिस्टर दौरोथी आदि ने अपने संस्मरण सुनाए. मालूम हो कि बिहार सर्वाेदय मंडल का प्रांतीय सम्मेलन गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र,भागलपुर में हुआ था.इसमें भागलपुर, मुंगेर, जमुई, पटना, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत 13 ज़िलों के सर्वाेदय मंडल के अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल हुए थे. चुनाव उत्तर प्रदेश के बिहार सर्वाेदय मंडल के प्रभारी सर्वाेदयी रामधीरज व सर्व सेवा संघ के महामंत्री अरविंद कुशवाहा की देखरेख में संपन्न हुआ. इसमें राज्य अध्यक्ष विनोद रंजन को चुना गया था. बताया कि विनोद रंजन पटना के रहने वाले गांधी और जयप्रकाश के रास्ते पर चलने वाले साथी थे- वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनकी बीमारी की ठीक-ठीक पहचान नहीं हो पा रही थी. इसी दौरान बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहां 9 दिसंबर को उनका निधन हो गया.

कोई टिप्पणी नहीं: