सीहोर। नवरात्रि के दौरान गरबा करने वाली बालिकाओं में नौ दिनों तक देवी का वास रहता है। जिस घर में बालिका होती है वह घर मंदिर से कम नहीं होता है। मां की आराधना करने वाली और कार्यक्रम में शानदार कला का प्रदर्शन करने वाली हर बच्ची का सम्मान होना चाहिए। इसलिए हमारे द्वारा यह पहल की है। उक्त विचार शहर के गंज स्थित राठौर धर्मशाला में नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने शहर के विभिन्न दुर्गा स्थल पर गरबा करने वाली बच्चियों को पुरस्कार देने की नई पहल करते हुए मुख्य अतिथि राठौर समाज के अध्यक्ष सतीश राठौर सहित अन्य की उपस्थिति में करीब 270 से अधिक बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र, उपहार भेंट कर पुरस्कृत किया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत नवरात्रि पर अनेक बालिकाओं ने गरबे की प्रस्तुति दी थी, उनके सम्मान की अनूठी पहल करते हुए नपाध्यक्ष श्री राठौर ने शहर के सभी गरबा मंडलों को रविवार को गंज स्थित राठौर धर्मशाला में आमंत्रित कर बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र, उपहार भेंट कर पुरस्कृत किया। इसके अलावा गरबा मंडलों के संचालकों को सम्मान भी किया गया। इस मौके पर वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन राठौर, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद संतोष शाक्य, पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम यादव, पार्षद विवेक राठौर, पार्षद कमलेश राठौर, लोकेन्द्र वर्मा, त्रिलोकचंद्र, गोविन्द राठौर, नीरज राठौर, प्रशांत, दीपक, प्रवेश और प्रतीक्षा शर्मा आदि शामिल थे।
रविवार, 31 दिसंबर 2023
सीहोर : पुरस्कार वितरण समारोह-गरबा करने वाली 270 बालिकाओं को किया पुरस्कृत
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें