- सैकड़ों लोगों ने विकसित भारत का लिया संकल्प
हरलाखी/मधुबनी, प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम शुक्रवार को मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के तीन पंचायतों में हुआ, जिसमें हरलाखी, नहर्निया व कलना पंचायत शामिल है. सबसे पहले हरलाखी में कार्यक्रम हुआ. जहां पंचायत के मुखिया मो. जुनेद अंसारी ने सभी अतिथियों को पाग-दोपटा व फूलमाला से भव्य स्वागत किया. उसके बाद सैकड़ों लोगों ने रथ पर लगे एलसीडी के माध्यम से प्रधानमंत्री की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली. इस अवसर पर ड्रोन के माध्यम से किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन करने व ड्रोन के माध्यम से खेतों में लगे फसल पर दवाइयां की छिड़काव के बारे में बताया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में तीनों पंचायतों में भाजपा के लोग सहित आमलोगों ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपनों को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश के समृद्धि और विकास पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ करने तथा देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री की गारंटी 75 प्रतिशत डिस्काउंट पर सस्ती दवाई अच्छी दवाई, महिलाओं के लिए धुंवा-मुक्त रसोई, किसानों को हर साल छह हजार रुपया सहित अन्य कई योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की महत्वकांक्षी विश्वकर्मा योजना के बारे में बारीकी से लोगों को जानकारी दी. मौके पर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, विकसित भारत संपर्क रथ यात्रा प्रभारी सुनील कुमार मिश्र,जंग बहादुर यादव, भाजपा युवा नेता विजय यादव, श्रवण झा, गोपाल झा, दीपक कुमार यादव सहित दर्जनों भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं के साथ साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें