विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह है कि 26 दिसंबर से ही विद्या-विहार आवासीय विद्यालय के प्रांगण में तीन- दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया जा रहा था। 26 दिसंबर को हुए उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती पल्लवी गुप्ता,मेयर पूर्णियां, गेस्ट ऑफ़ ऑनर ट्रेनिंग डी०एस०पी० पूर्णियां तथा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। एनुअल एथलीट मीट 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती विभा कुमारी, विशिष्ट अतिथि श्री कुंदन कुमार , एवं श्री राकेश रमण के कार्यक्रम-स्थल पर पहुंचते ही विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन, पी० आर० ओ० राहुल शांडिल्य तथा गाइड ग्रुप की छात्राओं ने बड़े ही गर्म जोशी से उनका स्वागत किया। अतिथियों के मंच पर विराजमान होते ही विद्यालय की छात्राओं ने प्रशासिका श्री प्रीति पाण्डेय के नेतृत्व में आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं उन्हें बैज लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से हमारे एथलीट्स का मनोबल बढ़ा है और आपके द्वारा पुरस्कार और मेडल प्रकार निश्चय ही उन सबको और भी अधिक खुशी होगी आप सभी अपने व्यस्ततम समय में से वक्त निकाल कर यहां पर पहुंचे इसके लिए हम सभी सदैव आपके आभारी हैं। निदेशक महोदय के स्वागत भाषण के उपरांत विद्यालय की संगीत विभाग की शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा एवं शिक्षक सत्यानंद कुमार के नेतृत्व में विद्यालय गीत की सामूहिक प्रस्तुति हुई।
पूर्णियां, 28 दिसंबर दिन को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा पूर्णिया में तीन- दिवसीय वार्षिक क्रीडा- समारोह, अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के साथ संपन्न हुआ। ध्यातव्य है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्या विहार आवासीय विद्यालय में (सत्र 2023 के छात्र- छात्राओं के लिए) क्रीडा- सत्र का आयोजन किया गया । जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य-अतिथि महापौर पूर्णियां, श्रीमती विभा कुमारी, जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार, एस०डी०ओ० पूर्णियां सदर, श्री राकेश रमण के कर-कमलों से प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें