- आदर्श राय ने खेली 44 गेंद में 54 रन की पारी और तीन विकेट हासिल किए
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी आदर्श राय के 44 गेंद पर 54 रन की विस्फोटक पारी के अलावा तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत क्रिसेंट डायनमिक टीम ने कृष्णा ब्लास्टर को 15 रन से हराया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला ओल्ड स्कूल फाइटर और इलेवन आल राउंडर के मध्य खेला गया। बुधवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्रिसेंट डायनमिक टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। इसमें आदर्श राय ने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 44 गेंद पर 54 रन, नीरज मेहरा ने 25 रन, आर्शीष शर्मा ने 12 गेंद पर 16 रन, राज कुशवाहा ने 21 गेंद पर 37 रन और चेतन मेवाड़ा ने 14 गेंद पर 19 रन की शानदार पारी खेली। वहीं कृष्णा ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रौनक, विपिन और स्पनिल ने एक-एक विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा ब्लास्टर की टीम 19.1 ओवर में 142 रन पर आल आउट हो गई। इसमें वीरेन्द्र वर्मा ने 35 गेंद पर 43 रन और विपिन वर्मा ने 11 गेंद पर 13 रन की पारी खेली। वहीं क्रिसेंट की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेतन मेवाड़ा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट, फरहान ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट, विशांक शिंदे ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट, आदर्श राय ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट, हेमंत चौरसिया ने दो ओवर में 15 रन देकर एक विकेट के अलावा राज कुशवाहा ने दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस प्रकार क्रिसेंट ने यह मैच 15 रन से जीत लिया।
इलेवन आल राउंडर ने ओल्ड स्कूल फाइटर को हराया
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि दूसरा मैच इलेवन आल राउंडर और ओल्ड स्कूल फाइटर के मध्य खेला गया था। इस मैच में छह विकेट से इलेवन आल राउंडर ने जीत हासिल की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओल्ड स्कूल फाइटर ने नौ विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। इसमें अतुल त्रिवेदी 25 रन, सचिन वर्मा 15 रन, अतुल कुशवाहा 20 रन, प्रखर सेन 11 रन, सचिन कीर 22 रन और शरद ने 19 रन की पारी खेली। इधर इलेवन आल राउंडर की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव पिचोनिया ने तीन विकेट, आदित्य अग्रवाल ने दो विकेट, अभय, रेहान अबूवाकर ने एक-एक विकेट हासिल किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन आल राउंडर की टीम ने यह मैच 17.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर जीत लिया। इसमें गौरव पिचोनिया ने 45 रन और उज्जवल पालीवाल ने 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओल्ड स्कूल फाइटर की ओर से दीपेश सेन-यश ने एक-एक और अतुल त्रिवेदी ने दो विकेट हासिल किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें