काशी विद्यापीठ : दीक्षांत समारोह में टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 दिसंबर 2023

काशी विद्यापीठ : दीक्षांत समारोह में टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल

  • दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी, 65 छात्रों को स्वर्ण और 77618 को उपाधियां देंगी
  • समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा को पहुंचाना है : प्रो आनंद कुमार त्यागी

Kashi-vidyapith-award-ceremony
वाराणसी (सुरेश गांधी) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन 11 दिसम्बर, सोमवार को होगा। इस समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 77,618 उपाधि दी जाएगी। इसमें 65089 स्नातक और 12529 स्नातकोत्तर के है। स्नातक में 28064 छात्र व 37024 छात्रा तथा 01 ट्रांसजेंडर है। जबकि स्नातकोत्तर में कुल 4029 छात्र 8500 छात्रा है। शोध में कुल 73 उपाधि दी जानी है, जिसमें 43 छात्र 30 छात्रा शामिल है। डी.लिट. की उपाधि प्रो सुशील कुमार गौतम (शारीरिक शिक्षा विभाग विद्यापीठ) को दी जानी है। समारोह में कुल 65 स्वर्ण पदक दिए जायेंगे। जिसमें से 14 छात्र तथा 51 छात्र सम्मिलित हैं। देखा जाएं तो इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। उक्त जानकारी बुधवार को कुलपति ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान देते हुए बताया कि सूची में श्री अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की छात्रा आयुषी तिवारी को, सीता राम जिंदल फाउंडेशन स्वर्ण पदक एमसीए के छात्र विनय तिवारी व सुनंदा यति, प्रो. सीपी गोयल स्मृति स्वर्ण पदक एमएसडब्ल्यू की अंजली चौरसिया, स्नातकोत्तर कक्षा में सर्वोच्च अंक के लिए एमटीटीएम की छात्रा मनीषा मौर्या को डॉ. विभूति नारायण सिंह स्मृति स्वर्ण पदक दिया जाएगा। कुलपति ने कहा कि समाज के सबसे निचले पायदान तक शिक्षा को पहुंचना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का मकसद है। इसी के मद्देनजर काशी विद्यापीठ ने शक्तिनगर में अपना एक कैंपस खोला है। इस संस्थान में गरीब आदिवासी बच्चों के लिए कम फीस में शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। कुलपति ने कहा कि उपयुक्त स्वर्ण पदकों में से ही विशेषीकृत स्वर्ण पदक जो विभिन्न विभूतियों एवं संस्थाओं के नाम से छात्र-छात्राओं को दिए जाने हैं। ऐसे 14 विशेषीकृत स्वर्ण पदक एवं 02 उत्कृष्ट खिलाड़ियों जिसमें 01 महिला एवं 01 पुरुष को दिए जाने हैं। ये विशेषीकृत उपाधियां राष्ट्रपति द्वारा दी जाएंगी जिनका विवरण निम्नवत हैः


1. बी.ए.(संस्कृत)सर्वोच्च अंक में प्रो अमरनाथ पांडे स्मृति स्वर्ण पदक, शिखा को दिया जाएगा।

2. एलएलबी में कृष्ण वासुदेव स्मृति स्वर्ण पदक, संजना उपाध्याय को दिया जाएगा।

3. एम.ए हिंदी में डॉक्टर शंभू नाथ सिंह स्मृति स्वर्ण पदक, अभिषेक मौर्या को दिया जाएगा।

4. एम.ए. हिंदी में डॉक्टर शंभू नाथ सिंह स्मृति स्वर्ण पदक, कुमारी नैना को दिया जाएगा।

5. एम.ए संस्कृत में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती स्वर्ण पदक, कुमारी ट्विंकल पाठक को दिया जाएगा।

6. एम.ए इतिहास में रामजनम सिंह स्मृति स्वर्ण पदक, प्रीतम प्रसाद को दिया जाएगा।

7. एम.एफ.ए में डॉक्टर शरद बंसल स्मृति स्वर्ण पदक, धीरज कुमार नीरज को दिया जाएगा।

8. एम.ए इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर दूधनाथ चतुर्वेदी स्मृति स्वर्ण पदक, संसृता सिंह को दिया जाएगा।

9. एम.सी.ए (2 वर्षीय प्रोग्राम) में सीताराम जिंदल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित स्वर्ण पदक, विनय तिवारी को दिया जाएगा।

10. एम.बी.ए में सीताराम जिंदल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित स्वर्ण पदक, सुनंदा यति को दिया जाएगा

11. एम.एस.डब्ल्यू में प्रोफेसर सी. पी. गोयल स्मृति स्वर्ण पदक,अंजलि चौरसिया को दिया जाएगा।

12. स्नातकोत्तर कक्षा में सर्वोच्च अंक पाने के लिए डॉक्टर विभूति नारायण सिंह स्मृति स्वर्ण पदक, मनीषा मौर्या को दिया जाएगा।

13. स्नातक कक्षा में सर्वोच्च अंक पाने के लिए डॉक्टर भगवान दास स्मृति स्वर्ण पदक, शगुन सिंह को दिया जाएगा।

14. एम.ए पत्रकारिता एवं जनसंचार में श्री अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक,आयुषी तिवारी को दिया जाएगा।

15. उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरुष में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता , सिद्धांत सेठ को दिया जाएगा।

16. उत्कृष्ट खिलाड़ी महिला में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पेनकॉक सिलाट प्रतियोगिता, अंजलि पटेल को दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: