- जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर विनोद दुबे के पुत्र है डा. शशांक शेखर दुबे
वाराणसी (सुरेश गांधी) यूपी पुलिस लगातार माफियाओं और बदमाशों पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. इन दिनों यूपी पुलिस काफी चर्चा में है. उन्ही में से एक है पुलिस इंस्पेक्टर विनोद दुबे, जिनके नाम से माफियां व तस्कर थर्राते है, कई बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराएं है, के बेटे डा. शशांक शेखर दुबे मंगलवार को डा. तान्शू ओझा के हो गए। कंटूमेंट स्थित होटल डीपेरिस में हुए विवाह समारोह में डा. शशांक शेखर दुबे व डा. तान्शू ओझा ने वैदिक मंत्रोचार व रस्म-ओ-रिवाज के बीच सात फेरे लिए। इस मौके पर एक-दो नहीं कई नामचिन हस्तियों का जमावड़ा रहा। हर किसी ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर बाबा विश्वनाथ से उनके मंगलमय जीवन की कामना की. सायंकाल शादी की रस्में, सात फेरे शुरू हुए तो मेहमान भी विवाह स्थल पर पहुंचने लगे। इससे पूर्व, पूर्वांचल के नामी कलाकारों के ढोल-नगाड़ों व आरकेस्ट्रा के बीच मंगल गीत गूंजते रहे। तो दुसरी तरफ सखियां के बधू के हाथों में मेंहदी रच रही थीं तो अन्य महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। उत्सव के इस माहौल में मेंहदी और हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद वह शुभ घड़ी आयी जब दोनों सात फेरे लेकर सात जन्मों के अटूट बंधन में बंध गए। द्वारपूजा में भी मंत्रों के स्वर गूंजते रहे। आर्शीवाद देने वालों में पूर्वांचल के पुलिस अफसरों के अलावा बडी संख्या में पुलिस इंस्पेक्टर विनोद दुबे के पुलिस साथी तो पहुंचे ही थे, बड़ी संख्या में राजनेताओं एवं समाजसेवियों ने भी वर-वधू को आर्शीवाद देकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें