मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा सभी वर्गों का विकास : उपेन्द्र यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा सभी वर्गों का विकास : उपेन्द्र यादव

Upendra-yadav-madhubani-bjp
फुलपरास/मधुबनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यदुवंशी का स्थान बढ़ाने का काम किया है। जब मौका आया स्व. मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने का तो लालू प्रसाद यादव ने नहीं बनने दिया था। परिवारवाद पार्टी द्वारा आरोप लगाया जाता है कि भाजपा पिछड़ा अति पिछड़ा दलित महादलित आदिवासियों को सत्ता में भागीदारी नहीं देता है, परंतु आज कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गो को अत्यधिक भागीदारी देकर यह साबित कर दिया गया है। जिसका जीता जागता उदाहरण के तौर पर मध्यप्रदेश में मोहन यादव को भाजपा नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री बनाना इस देश के इतिहास में यदुवंशी के लिए खुशी का दिन है। इस देश के कई प्रदेश में पहले भी यादव मुख्यमंत्री हुआ है, परंतु मध्य प्रदेश में जो कल फैसला हुआ है, वो ऐतिहासिक फैसला है। इस देश में यदुवंशी का सर बहुत ऊंचा हो गया है। यादव जाती का कम जनसंख्या वाला प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा के नेतृत्व द्वारा सभी के साथ न्याय कर रही है। इस सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास आईने के तरह झलक रहा है। मंगलवार को अपने निजी आवासीय परिसर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य उपेंद्र कुमार यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भी अपने कार्यों के बदौलत कर्मयोगी प्रधानमंत्री ने यह सिद्ध कर दिया है कि राष्ट्र को मजबूत करने एवं विश्व गुरु बनाने के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे। इन्हीं सब कार्यों को लेकर आगामी चुनाव में बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत तय होगी। यशस्वी प्रधानमंत्री ने मुफ्त में अनाज, घर-घर बिजली,गांव गांव सड़क व मुफ्त इलाज,प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजना उन्होंने जनहित के लिए दिया है। जिसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव और ना ही कोई जाति-पाति देखा जा रहा है। इसका लाभ सीधे आम जनता तक मिल रहा है। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री कृष्ण कुमार सिंह यादव,जितेंद्र यादव,रामाशीष यादव एवं अन्य कई मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: