- भाजपा नगर मंडल ने किया स्व अटल बिहारी वाजपेयी को याद-शहर के अटल चौक के आस-पास झाड़ू लगाया चलाया स्वच्छता अभियान; कई कार्यक्रम होंगे
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रत्येक वर्ष भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती हैं। भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर भाजपा द्वारा जिले के समस्त बूथ स्तर सुशासन दिवस मनाया गया था, सभी बूथों पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। अटल जी की कविताओं पर काव्यांजलि-कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां पर उपस्थित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीबों एवं किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है। प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों के बीच में सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं सुशासन चर्चा की। सुबह शहर के अटल चौक पर एकत्रित होकर अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही सभी भाजपा जनों ने स्वच्छता अभियान चलाकर झाड़ू लगाई। इस अवसर पर सन्नी महाजन, नरेश मेवाड़ा, राजकुमार गुप्ता, दामोदर राय, रमाकांत समाधिया, मोहन चौरसिया, प्रदीप बिजोरिया राजेन्द्र राजपूत, आशीष पचौरी, संतोष कुशवाहा, गोपाल सोनी, संदीप कुशवाहा, प्रदीप वशिष्ठ, मुकेश मेवाड़ा, राजेश परिहार, कैन्हयालाल मालवीय, नरेन्द्र राजपूत, राजेश मांझी, पुष्पलता राठौर, सीमा परिहार, स्वदेश सोनी, हष ताम्रकार, आशु त्यागी, रोहित यादव, सुशील ताम्रकार, अजय सिकरवार, सौरभ भारद्वाज, देवीलाल जाटर, ठाकुर प्रसाद चंद्रवंशी नूतन राठौर, मनीष राठौर, संदीप कुशवाहा, सीमा सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें