जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया में गोली मारकर चचेरे भाई को घायल कर दिया गया। गोलीकांड में पंचायत के मुखिया महेश यादव समेत छह पर एफआईआर की गई है। गोलीकांड में घायल केशव कुमार सिंह तथा उसके चचेरे भाई आशु सिंह के बीच पहले से जमीन विवाद चल रहा था। इसको लेकर इन दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। सोमवार को केशव हटिया से वापस घर आ रहा था। चौक पर मुखिया और चचेरे भाई से गाली-गलौज होने लगा, जो झड़प व मारपीट में तब्दील हो गया। आरोपित चचेरे भाई ने लाइसेंसी पिस्तौल से उसे घायल कर दिया। गोलीकांड के बाद आननफानन में लोग घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। अस्पताल के डीएस डा. रौनित कुमार ने बताया कि घायल युवक के पैर में गोली लगी है।उसको अन्य जगहों पर भी चोटे लगी हैं। इधर, घटना की सूचना मिलते भी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पहले से जमीन का विवाद था। गोलीकांड में चचेरे भाई आशु सिंह तथा पंचायत के मुखिया महेश यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
बुधवार, 6 दिसंबर 2023
मधुबनी : चचेरे भाई को मारी गोली, मुखिया सहित 6 लोगों पर केस दर्ज हुआ
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें