- विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ और शिविर लगा कर लोगों को केंद्रीय योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार डॉ. भूषण कुमार सिन्हा, भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. बसंत गर्ग तथा उपप्रबंध निदेशक, नाबार्ड गोवर्धन सिंह रावत, उप विकास आयुक्त सहित सभी अधिकारियों ने सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उपप्रबंध निदेशक, नाबार्ड ने कैंप में शामिल किसानों से बातचीत की तथा उनके बैंकिंग से संबन्धित समस्याओं को सुना तथा उपस्थित बैंक के अधिकारियों को उनके स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया। अन्य विभागों के अधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित आमजन को जानकारी दी गई। मौके पर रथ के साथ आये अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंने, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई। इस अवसर विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, मोटा अनाज तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी चलचित्र और सम्बंधित अधिकारियों द्वारा दी गई, इस अवसर पर भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी कार्यक्रम स्थल आये, उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सार्वजानिक तौर पर प्रशांस करते हुए अपनी बातें भी रखी। रथ को लेकर ग्रामीणों के बीच उत्साह देखा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें