मधवापुर/मधुबनी, शुक्रवार को मधुबनी जिले के हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने अपने ऐच्छिक कोष से प्रखंड मुख्यालय स्थित राम निरंजन जनता डिग्री महाविद्यालय रामपुर-मधवापुर में करीब 22 लाख के लगता से बने विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। जिसमें बेनीपट्टी एसडीएम मनीषा कुमारी, थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल शामिल हुए। मौके पर विधायक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र का एक महाविद्यालय है, जिसमें भारत नेपाल दोनों देश के बच्चों को सामूहिक उच्च शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा हमारी प्रयास है क्षेत्र के सभी विद्यालयों की सुधार और आधुनिक ज्ञान से छात्रों को आगे बढ़ाते रहे। वही इस प्रयोगशाला के शुभारंभ पर एसडीएम ने कहा कि शिक्षा का नीति भी यही कहता है पहले बच्चे प्रयोग करें फिर सीखे। इस आधुनिक भारत में टेक्निकल की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। छात्र-छात्राओं को इसका लाभ लेना चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य जयमंत मिश्र ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की इस ओर ध्यान नहीं है, लेकिन विधायक ने अपने ऐच्छिक कोष से इस महाविद्यालय को भवन, मंच और जीम सहित करोड़ो रुपए का सौगात दिया है। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, युगल किशोर यादव और रौशन नायक समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रविवार, 24 दिसंबर 2023
मधुबनी : मधवापुर में 22 लाख के लगता से बने प्रयोगशाला का हुआ उद्घाटन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें