- किसानों की समस्याओं का समाधान करें नई सरकार : बैरागी
सीहोर। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में बनी मध्य प्रदेश की नई सरकार से अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बैरागी ने किसानों और कृषि से संबंधित सभी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश में विशेष किसान हितेषी अभियान चलाने की मांग की है। श्री बैरागी ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव से पत्र प्रेषित कर कहा की किसानों का पिछला वकाया गेहूं का वौनस, सोयाबीन, प्याज का भवंतर किसानों के खातों में डलवाया जाए , समर्थन मूल्य पर खरीदी का गारांटी कानून बनाया जाए, किसानों को समाजिक पेंशन 5000 रूपए महीना दिया जाए, किसानों के समस्त कर्ज माफ किए जाए, किसानों के बिजली बिल माफ किए जाए, स्वामीनाथन अयोग की सिफारिश अनुसार समर्थन घोषित किया जाए, रेत माफिया और भू-माफियों , खनिज माफिया, पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए , भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पालन करते हुए अधिग्रहण भूमि का मुआवजा का भुगतान तत्काल किसानों को किया जाए, रामगंज मंडी टू भोपाल रेलवे लाइन में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई उनके परिवार के एक व्यक्ति को रेल्वे में नौकरी दी जाए , रेसाई पर्वती सिंचाई परियोजना जिसका कार्य अवधि पूर्ण हो चुकी है, 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के उपरांत पानी नहीं रोकना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण कार्य है, अभी तक पुनर्वास और विस्थापन नहीं हुआ इसकी उच्चस्तरीय जांच कर लपरवाही करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें