- मातृभाषा मैथिली भाषा के सम्माव क़ो लेकर सखियों मे दिखी एकजुटता
बताते चले की सखी बहिनपा मैथिलानी समूह देश विदेश में फैली हुई मैथिलानियों की एक रजिस्टर्ड संस्था है। यह मैथिली भाषा के संरक्षण-संवर्धन के साथ-साथ मिथिला के सामाजिक मुद्दों को महिलाओं को संगठित कर सुलझाने का लक्ष्य लेकर कार्य करती है। यह संस्था जाति एवं धर्म के विभेद को भुलाकर एवं दलगत राजनीति से दूर रहकर मात्र मैथिली भाषा बोलने वाली,उससे प्रेम करने वाली महिलाओं को ही अपनी सदस्यता प्रदान करती है। वर्तमान में इस संस्था की देश-विदेश में लगभग 165 इकाई एवं उसमें 40हजार से अधिक महिलाएं सीधे सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं, जिसमें गांव की घरेलू महिला से लेकर इंजीनियर, डाक्टर, उद्यमी,पद्मश्री एवं पद्मभूषण प्राप्त साहित्यकारा,कलाकार,प्रशासनिक सेवा में अधिकारी,विश्वविद्यालयों में प्राध्यापिका,एवं विभिन्न दफ्तरों में कार्यरत कामकाजी महिलाएं भी शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें