- आयुष सिंह के अध्यक्षता में सैकड़ों छात्र/छात्राओं ने किया एमएसयू का सदस्यता ग्रहण
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर में मिथिला स्टूडेंट यूनियन डी.बी. कॉलेज, जयनगर इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में "मिथिलावादी सदस्यता अभियान" चलाया गया, जिसमें सैकड़ों के संख्या में छात्र/छात्राओं ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन का सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता की अध्यक्षता मिथिला स्टूडेंट यूनियन के महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अमर कुमार और आयुष सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बता दें कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन एक गैरराजनीतिक छात्र संगठन है जो कि पिछले नौ वर्षों से मिथिला के क्षेत्र और छात्र का कैसे विकास हो, इसके लिए संघर्षरत है। जिसके लिए ये लोग सैकड़ों बार आंदोलनों के अंजाम दिया है और कई बार लाठी डंडे खाएं है, फिर भी ये लोग जगत जननी माँ जानकी की प्रकाट्य स्थल मिथिला के समृद्ध के लिए संघर्षरत है और जैसा कि इन लोगो ने बताया कि यह आगे भी जारी रहेगा। इसी क्रम में यूनियन के सदस्यों ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाया जैसे कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा में स्नातक की सत्र नियमित तीन साल की डिग्री तीन साल में और स्नाकोत्तर का सत्र नियमित दो साल की डिग्री दो साल में ऐसे ऐसे कई उपलब्धि बताया कि कई बार आन्दोलनों को अंजाम देने के बाद सुधरी है। वहीं कॉलेज इकाई ने भी अपनी उपलब्धियां गनाया महाविद्यालय इकाई के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 1990 ई. के बाद महाविद्यालय की व्यवस्था चौपट हो गयी थी। भवन सब छतिग्रस्त हो गयी थी। यह महाविद्यालय केवल डिग्री बांटने की अड्डा बनके रह गया था, लेकिन मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने पहली बार अपना टीम 2017 में बनाया। उसके बाद यूनियन के सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक कर संघर्ष के राह पर चलके इसे सुधारा है। अब महाविद्यालय में वर्ग संचालन अच्छे से हो रही है, भवन है इत्यादि व्यवस्था ठीक हुए हैं किन्तु अभी भी और व्यवस्था सुदृढ़ होने को है इसके लिए हमलोग अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं और लोगों के बीच जाएंगे जागरूक करेंगे और यह व्यवस्था बदलेंगे।
मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यूनियन के महाविद्यालय अध्यक्ष अमर सिंह सचिव आयुष कुमार अपने यूनियन से बने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार के कामो को याद करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय को समृद्ध महाविद्यालय बनाने के लिए हमलोगों को जो करना पड़ेगा वो करेंगे, लेकिन इस महाविद्यालय को समृद्ध बनाकर रहेंगे। इस मौके उपस्थित जिला उपाध्यक्ष शशि सिंह राजा ने कहा कि इस महाविद्यालय का बहुत ही गौरवपूर्ण इतिहास रहा है, इसे हमलोग वापिस लाएंगे। जिसमें छात्रों का साथ अहम है, इसीलिए हमलोग आज "मिथिलावादी सदस्यता अभियान" चला रहें हैं। वहीं अपनी अहम योगदान दे रहे महाविद्यालय के पूर्व परिसद सदस्य अमित कुमार ने कहा कि हमने महाविद्यालय प्रशासन को ये चरमराई व्यवस्था को लेकर आंदोलनों के माध्यम से कई बार मुह तोड़ जबाब दिया है और यह जो रब्बर के तरह इन लोगो का व्यवस्था जो फिरसे चरमरा गया है, इसे अविलंब सुधार लें अन्यथा महाविद्यालय प्रशासन को मुह तोड़ जबाब देने को मिथिला स्टूडेंट यूनियन तैयार है। इस मौके पर राजू कुमार पासवान, विशाल कुमार, आलोक, शिवम, डॉली कुमारी, नंदनी कुमारी, रूपा कुमारी, पूजा कुमारी, ब्यूटी यादव एवं सैकड़ों छात्र/छात्राएं मैजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें