सीहोर : रेलवे ने शुरू कर दिया काम नहीं दिया, अबतक प्रभावित किसानों को मुआवजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

सीहोर : रेलवे ने शुरू कर दिया काम नहीं दिया, अबतक प्रभावित किसानों को मुआवजा

  • कलेक्टर के समक्ष लगाई किसानों ने अर्जी

Railway-work-sehore
सीहोर। रामगंज मण्डी से भोपाल नवीन रेलवे लाईन परियोजना में अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा अनेक किसानों को अबतक नहीं मिला है। इस संबंध में श्यामपुर के किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर प्रवीण सिंह को ज्ञापन दिया है। किसानों ने वर्ष 2021 से रूके मुआवजा राशि को दिलाने की मांग कलेक्टर से की है। कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने कहा की रामगंज मण्डी से भोपाल नवीन रेलवे लाईन परियोजना में श्यामपुर तहसील अंतर्गत आने वाले कृषकों की भूमि रेलवे लाईन के लिए अधिग्रहित की गई है। किसानों से अधिग्रहित की गई इस भूमि पर रेलवे ने पटरिया बिछाने और पुल पुलियों का निर्माण भी शुरू कर दिया है लेकिन अबतक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा शासन द्वारा प्रदाय नही किया गया है। जबकि किसानों से रेलवे ने एक वर्ष पूर्व ही जमीन अपने आधिपत्य में ले ली थी। किसानों को मुआवजा भी नही दिया और किसान अपनी जमीन पर गेहूं और सोयाबीन की फसले भी नही बो पाए। जिस कारण किसानों को दो तरफा नुकसान हुआ। बीते तीन सालों से किसानों को अधिकारी केवल मुआवजा मिलने का आश्वासन ही दे रहे है। किसानों का कहना था हमें आर्थक नुकसान से बचाया जाए और जिन किसानों की भूमि पर किसी प्रकार की कोई आपत्ति नही है, उन किसानो का मुआवजा उनके खाते मे शीघ्र प्रदाय किया जाये जिस से की किसान कोई रोजगार कर अपने परिवारों का पालन पौषण कर सकें।  ज्ञापन देने वाले भवरलाल पाटिल , दिनेश ठाकुर, बाला प्रसाद पाटीदार, जसपाल ठाकुर, ठाकुर प्रसाद पाटीदार , दिनेश पटेल , दिलीप ठाकुर , राजू पाटीदार , महेश पाटीदार , शुभम पाटीदार , अमर सिंह , गोपाल ठाकुर , सुनील पाटीदार, बाली खां , आदि कृषक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: