सीहोर : पार्क में मनाया अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2023

सीहोर : पार्क में मनाया अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस

  • नागरिकों को दी उनके अधिकारों की जानकारी

Sehore-human-rights
सीहोर। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के द्वारा रविवार को तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को उनके मानवीय अधिकारों की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने कहां की संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार मनाए जाने का आह्वान पूरी दुनिया के मानवो के हित में किया है। भारतीय संविधान की भाग 3 में मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है श्री खान ने आगे कहा कि हम सभी को मूलभूत सुविधाओं को प्राप्त करने और अपने मजहब धर्म का पालन करने का अधिकार हमारा संविधान देता है। प्राचीन काल के सम्राट हो बादशाहो राजाओं ने भी मानवों के अधिकार के लिए विभिन्न प्रकार के नियम कानून बनाए थे राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच हमेशा नागरिकों के हित और अधिकारों के लिए लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों ने अपने अधिकारों की रक्षा करने और सभी के अधिकारों का ध्यान रखने की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जैकी अली,सेवा यादव, कुतुबुद्दीन शेख, अख्तर मियां, कैलाश यादव मुख्तार मियां, अजहर बाबा, अनोखी लाल मालवीय सहित अन्य नागरिक मौजूद है।

कोई टिप्पणी नहीं: