जयनगर/मधुबनी जिले के जयनगर के मेन रोड स्थित दुर्गा आवास परिसर में माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक, जयनगर के तत्वावधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 53 रक्तविरों ने दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान किया।सर्वप्रथम वैदिक विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के बीच आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन शिवशंकर ठाकुर, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी,शुक्ला ब्लड बैंक दरभंगा के डायरेक्टर मुकेश सिंह, डॉ. घोष, समाजसेवी सह पूर्व फ़ौजी बब्लू गुप्ता, माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के संरक्षक सुरेन्द्र प्रसाद एवं उपेन्द्र नायक एवं राजेश गुप्ता, माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार,माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के अध्यक्ष ई. रोहन रंजन सिंह, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के अध्यक्ष कामनी साह ने सामूहिक रूप से दीप प्रजवल्लन कर किया। इसके बाद सभी आगत अतिथियों को मिथिला के परम्परा अनुसार पाग एवं दोपट्टा से सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व फ़ौजी बब्लू गुप्ता ने बताया कि कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के द्वारा विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय एवं प्रशशनीय कार्य किए हैं। इस संस्था के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय प्रयास है। रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर लोगों की जिंदगी बचाने का नेक और पुनीत कार्य किया है। वहीं, मौके पर शिवशंकर ठाकुर ने बताया की माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की कीर्ति मधुबनी जिले में ही नहीं देश कर हर कोने में फ़ैल चुकी है। अब तो देश ही नहीं विदेशों में भी इस संस्था के फॉलोअर मौजूद हैं, जो इस संस्था से जुड़ चुके है। इसलिए जो लोग समाज सेवा में अपना मूल्यवान समय दे रहें हैं, उन लोगों को तन,मन और धन से सहयोग देकर समाज के अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाएं।
सोमवार, 18 दिसंबर 2023
मधुबनी : एकदिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 53 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें